Mercury Transit 2024: क्रिसमस से पहले बुध गोचर बनाएगा 3 राशियों को मालामाल, मौज-मस्ती में बीतेगा नया साल!
Mercury Transit 2024: वैदिक ज्योतिष में बुद्धि, वाणी, संचार, व्यापार, धन लाभ और वित्त के कारक यानी स्वामी और नियंत्रक ग्रह माने गए बुध के राशि या नक्षत्र परिवर्तन से जीवन के इन सभी पहलुओं और सेक्टर पर व्यापक और गहरा असर होता है। क्रिसमस से ठीक पहले मौज-मस्ती, मित्रता और साझेदारी के कारक बुध अपना नक्षत्र परिवर्तन कर रहे हैं।
वैदिक ज्योतिष की गणितीय गणना के अनुसार, मंगलवार 24 दिसंबर, 2024 की सुबह 8 बजकर 42 मिनट पर अनुराधा नक्षत्र से निकलकर ज्येष्ठा नक्षत्र में प्रवेश करेंगे। नक्षत्र मंडल में ज्येष्ठा 18वें नक्षत्र है। 'ज्येष्ठा' का मतलब होता है 'बड़ा', जिसके स्वामी ग्रह स्वयं बुध हैं। यह एक शक्तिशाली और प्रभावशाली नक्षत्र माना जाता है।
ये भी पढ़ें: Numerology: स्मार्ट तरीके से जिंदगी जीते हैं इन 3 तारीखों में जन्मे लोग, धन और ज्ञान दोनों में होते हैं धनी!
ज्येष्ठा नक्षत्र में बुध गोचर का राशियों पर असर
बुध के ज्येष्ठा नक्षत्र गोचर से संचार, तकनीक, मीडिया, शिक्षा और व्यापार से जुड़े लोग इस समय अपनी योजनाओं में सफलता पा सकते हैं। यूं तो इसका सभी राशियों पर बुध का कुछ न कुछ प्रभाव पड़ेगा, लेकिन 3 राशियों के जातकों को सबसे अधिक लाभ होगा। ये राशियां हैं:
वृषभ राशि
बुद्धि-वाणी के स्वामी बुध के ज्येष्ठा नक्षत्र में गोचर से वृषभ राशि वालों के लिए आय के नए स्रोत खुल सकते हैं। आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। नौकरी और व्यापार में उन्नति के योग बनेंगे। प्रमोशन या नई नौकरी का अवसर मिल सकता है। कारोबारी कार्य संबंधी यात्राएं सफल होंगी और उनसे भारी धन लाभ होगा। निवेश के लिए भी यह समय अनुकूल रहेगा। अच्छा-खासा रिटर्न मिलने से दिन मजे में बीतेंगे। गुजरते इस साल के साथ नइ साल में भी पारिवारिक जीवन में सुख-शांति रहेगी। लव पार्टनर से खूब प्यार मिलेगा।
कन्या राशि
बुध कन्या राशि के स्वामी ग्रह हैं। इस गोचर से कन्या राशि के जातकों के शिक्षा और करियर में विशेष प्रगति होगी। विद्यार्थियों के साथ नौकरीपेशा लोगों के लिए शानदार अवसर मिलेंगे। आपकी सोच, निर्णय क्षमता और रचनात्मकता तेज होगी, जिससे मुश्किल कार्य भी आसानी से पूरे होंगे। अचानक धन लाभ होने के योग हैं। अटके हुए पैसे वापस मिल सकते हैं। नई पालिसी पर काम करने से व्यवसाय में शानदार लाभ होगा। पारिवारिक और सामाजिक संबंधों में सुधार होगा। आपके नए साल का समय मनोरंजन और मौज-मस्ती से भरा रहेगा।
धनु राशि
धनु राशि के जातकों के लिए यह समय आर्थिक उन्नति करने वाला सिद्ध हो सकता है। बुध का ज्येष्ठा नक्षत्र में प्रवेश व्यापारियों के लिए अत्यंत शुभ रहेगा। नया साल आर्थिक रूप से समृद्धि लाएगा। साथ ही आपका व्यक्तिगत विकास भी होगा। आत्मविश्वास बढ़ेगा और आप नई योजनाओं को सफलतापूर्वक लागू करेंगे। घर में को मांगलिक या शुभ कार्य हो सकते हैं। परिवार के साथ समय बिताने का मौका मिलेगा। नए साल 2025 में आपको आपकी मेहनत का पूरा फल मिलेगा, और नए वर्ष की शुरुआत धन, सुख और सफलता से होगी।
ये भी पढ़ें: Neem Karoli Baba: इस तरह के 3 लोग नहीं रहते हैं खुशहाल, गांठ बांध लीजिए नीम करोली बाबा की ये सीख!
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।