whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.

Zodiac Signs: भूलकर भी इन 3 राशियों से न लें पंगा, आज नहीं तो कल ले लेते हैं बुरी तरह से बदला! 

Most Vengeful Zodiac Signs: आज हम आपको 12 राशियों में से उन राशियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनसे पंगा नहीं लेना चाहिए और वो राशियां किसी को माफ भी नहीं करती हैं। आइए उनके बारे में विस्तार से जानते हैं।
04:51 PM Jun 28, 2024 IST | Simran Singh
zodiac signs  भूलकर भी इन 3 राशियों से न लें पंगा  आज नहीं तो कल ले लेते हैं बुरी तरह से बदला  
बदला लेने वाली राशियां

Most Vengeful Zodiac Signs: कहते हैं आप कोई भी भूल क्यों न करो एक माफी से उसे माफ कर देना आसान होता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि ज्योतिष शास्त्र में ऐसी राशियां बताई गई हैं जिनके शब्दकोश में "माफी" शब्द की न तो कोई जगह है और न ही इसका कोई महत्व है। कुछ राशियों के लिए किसी भी तरह की गलती करने पर यूं ही माफ कर देना या उसे भूला देना आसान नहीं होता है। आज हम आपको कुछ ऐसी ही राशियों के बारे में बताने जा रहे हैं जो अपने गुस्से के लिए लोगों के बीच में जानी जाती हैं। अगर उनके साथ कोई कुछ गलत करता है तो वो उस समय भले ही कुछ न कहें लेकिन वो कभी न कभी उसका बदला ले ही लेते हैं।

जी हां, गलती करने पर कुछ राशियां न तो माफी देती हैं और न ही गलती को भुलाते हैं बल्कि उसका बुरी तरह से बदला लेना जरूर जानती हैं। आइए जानते हैं कौन-कौन सी राशियां बदला लेने में सबसे आगे होती हैं?

मेष राशि

Aries

ज्योतिष के अनुसार मेष राशि के लोग बहुत गुस्से वाले होते हैं। अगर इनके अहंकार को ठेस पहुंचती है तो वो उसकी माफी नहीं देते हैं बल्कि बदला लेकर रहते हैं। दूसरों का सम्मान, प्यार औरे मीठे बोले से इन्हें बखूबी आता है। हालांकि, अगर उन्हें कोई धोखा देता है तो वो उसे माफ नहीं करते हैं। इन्हें झूठ बोलने वाले लोग बिल्कुल भी पसंद नहीं होते हैं। किसी से बदला लेने के लिए ये राशियां काफी जानी जाती हैं।

सिंह राशि

Leo

ज्योतिष के अनुसार प्यार करने के मामले में सबसे आगे होते हैं। अगर किसी को चाहते हैं तो अपना सबकुछ कुर्बान कर सकते हैं, लेकिन अगर कोई उनसे दगाबाजी करता है या कहें कि उन्हें धोखा देता है तो वो उसे कभी भी माफ नहीं करते हैं। इन राशियों के लिए माफी की कोई जगह नहीं होती है। भरोसा टूट जाने पर ये अपना गुस्सा काबू नहीं कर पाते हैं और कभी न कभी बदला जरूर लेते हैं।

ये भी पढ़ें- जुलाई को चार ग्रहों का होगा राशि परिवर्तन, ये 2 राशियां रहें जरा बचकर!

कुंभ राशि

Aquarius

कुंभ राशि के लोगों को भी बदला लेने में सबसे आगे माना जाता है। इस राशि के लोग जल्दी से किसी को भी माफ नहीं करते हैं। अगर कोई धोखा देता है तो वो उसको न तो माफी देते और न ही नजरअंदाज करते हैं बल्कि हमेशा याद रखते हैं कि कैसे उनके साथ धोखा किया गया है। आपको जितना प्यार करते हैं उतना ही आपसे नफरत भी कर सकते हैं। इसलिए कभी भी कुंभ राशि के लोगों का विश्वास न तोड़ें।

ये भी पढ़ें- ये राशियां कहलाती हैं सुपरहिट जोड़ियां, लाइफ में नहीं होती रोमांस की कमी!

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।

Tags :
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो