Numerology: इन तारीखों में जन्म लेने वाले लोग होते हैं Good या Bad? धोखा दिया तो खैर नहीं!
Numerology: क्या कभी आपका किसी ऐसे इंसान से सामना हुआ है जो देखने में कभी तो बहुत प्यारे से लगते हैं लेकिन कभी इनका रूप देख आपके भी पैर-हाथ कांपने लगते हैं? एक तरफ जहां सिर्फ उन्हें आपने भगवान का स्वरूप समझा। वहीं, दूसरी तरफ इनका गुस्से से भर भव्य रूप देख आप भी हैरत में पड़ जाते हैं? हालांकि, हर व्यक्ति के लिए इनका स्वभाव एक जैसा नहीं होता है। अंक ज्योतिष शास्त्र में कुछ मूलांक या कहें कि जन्मतिथि वाले लोगों के बारे में बताया गया है जो धोखा मिलने पर धोखे देने वाले को माफ तो दूर की बात है बदला लिए बिना छोड़ते नहीं।
किसी को चाहते हैं तो दिल और जान से सब कुछ कुर्बान कर सकते हैं लेकिन अगर नफरत करने पर आए तो उनके सामने शैतान भी आपको भगवान स्वरूप दिखने लग सकता है। सरल भाषा में कहें तो कुछ तारीखें ऐसी हैं जिस डेट में जन्म लेने वाले लोग गुड और बैड दोनों की भूमिका निभाने के लिए जाने जाते हैं। बस फर्क ये होता है कि उनके साथ सामने वाला इंसान किस तरह से पेश आया है।
एस्ट्रो अरुण पंडित ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए कुछ खास तारीख के बारे में बताया है जिन तारीखों में जन्म लेने वाले लोग गुड या बैड दोनों तरह के होते हैं। अगर इनके साथ कोई गलत करता है तो उसे बदला लिए बिना छोड़ते नहीं है।
इन तारीखों में जन्म लेने वाले होते हैं Good या Bad?
- 2 तारीख
- 5 तारीख
- 6 तारीख
- 11 तारीख
- 14 तारीख
- 15 तारीख
- 20 तारीख
- 23 तारीख
- 24 तारीख
- 29 तारीख
बदला लेने में माहिर होते हैं ये मूलांक वाले लोग
2 मूलांक, 5 मूलांक और 6 मूलांक वाले लोग शुरुआत में आपको खूब प्यार करेंगे। पलकों पर बैठाकर रखेंगे, खुद से ज्यादा आपकी फिक्र, आपसे प्यार, हर जरूरत को पूरा करने के अलावा हर वक्त आपका ख्याल रखेंगे। बात करें के लिए हमेशा रेडी रहेंगे, लेकिन अगर आप इनका दिल दुखा देंगे या दिल पर ठेस पहुंचा देंगे तो ये लोग बदला लेने के लिए तैयार रहते हैं। जब तक बदला पूरा न हो जाए ये चैन की सांस तक नहीं लेते हैं।
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।
ये भी पढ़ें- Numerology: पति के लिए भाग्यशाली होती हैं इस जन्मतिथि की महिलाएं!