whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Numerology: मुंह में चांदी का चम्मच लेकर पैदा होते हैं इन 3 तारीखों में जन्मे लोग, इनमें कहीं आप भी तो नहीं!

Numerology: मुंह में चांदी का चम्मच लेकर पैदा होना कहावत है, जिसका मतलब है- 'बहुत धनी परिवार में जन्म लेना'। यहां एक खास मूलांक की 3 तारीखों में जन्मे ऐसे ही व्यक्तियों की बात की जा रही है, जिनका लालन-पालन एक प्रिंस यानी राजकुमार की तरह होता है। आइए जानते हैं, किस मूलांक की किन 3 विशेष तारीखों में पैदा हुए व्यक्तियों इतने लकी होते हैं?
09:17 PM Nov 24, 2024 IST | Shyam Nandan
numerology  मुंह में चांदी का चम्मच लेकर पैदा होते हैं इन 3 तारीखों में जन्मे लोग  इनमें कहीं आप भी तो नहीं

Numerology: न्यूमेरोलॉजी यानी अंक ज्योतिष एक बेहद गूढ़ लेकिन काफी आकर्षक विद्या है, जो सदियों से मानव जीवन की गुत्थियां को सुलझाने में सहायक सिद्ध हुआ है। आज ज्योतिष शास्त्र की यह विशेष शाखा काफी पॉपुलर हो चुकी है, जिसकी वजह है न बोलने वाली यानी मूक संख्याओं से वह सब उगलवा लेना, जो कोई सपने में भी नहीं सोच सकता है। यह विद्या भूत, वर्तमान और भविष्य के बारे में बताने के लिए जन्मतिथि, जन्म वर्ष या नाम के अक्षरों से प्राप्त संख्याओं को विश्वसनीय मानता है।

Advertisement

जन्म की तारीख के अंक और उसके योग से प्राप्त एकल अंक को न्यूमेरोलॉजी में 'मूलांक' कहते हैं, जिसके विश्लेषण से जीवन के ऐसे-ऐसे रहस्य उजागर होते हैं, लोग दांतों तले उंगलिया दबा लेते हैं। यहां मुंह में चांदी का चम्मच लेकर पैदा होने वाले जिन 3 तारीखों में जन्मे व्यक्तियों की बात की जा रही है, वे एक खास मूलांक से जुड़े होते हैं। आइए जानते हैं, किस मूलांक में पैदा हुए व्यक्तियों में ऐसे गुण और विशेषताएं पाई जाती हैं?

ये भी पढ़ें: Vastu Shastra: इन 5 पक्षियों की फोटो लगाने से होता है घर में ज्ञान और समृद्धि वास, पैसों से भरी रहती है तिजोरी!

Advertisement

ये लोग होते हैं बहुत फैशनेबल

यहां मुंह में चांदी का चम्मच लेकर पैदा होने वाले जिन 3 तारीखों में जन्मे व्यक्तियों की बात की जा रही है, वे एक खास मूलांक 6 से जुड़े होते हैं। इस मूलांक के लोगों को सुख-मौज देने वाली और लग्जरी चीजें बहुत ज्यादा आकर्षित करती हैं। ये लोग अक्सर बहुत फैशनेबल होते हैं। इन्हें महंगी गाड़ियों, कपड़े, ज्वेलरी आदि का शौक होता है।

Advertisement

मूलांक 6 गृह के स्वामी ग्रह

अंक ज्योतिष में मूलांक 6 के स्वामी शुक्र को माना गया है। इस ग्रह को सुख, वैभव, प्रेम, लग्जरी लाइफ, काम सुख, धन, वैभव और ऐश्वर्य का कारक यानी स्वामी, नियंत्रक और दाता ग्रह माना गया है। शुक्र के कारण ही मूलांक 6 वाले जातकों को लग्जरी चीजें ज्यादा आकर्षित करती हैं।

Numerology

मूलांक 6 की तारीखें

अंक ज्योतिष के अनुसार, जिन लोगों का जन्म किसी भी महीने की 6, 15 या 24 तारीख को हुआ होता है, उनका मूलांक 6 माना गया है। ये लोग आमतौर पर बहुत आकर्षक व्यक्तित्व वाले होते हैं और दूसरों को अपनी ओर आकर्षित करने में माहिर होते हैं। लोग इनके सम्मोहन में बंध जाते हैं।

जन्म से ही होते हैं अमीर

यह देखा गया है कि मूलांक 6 की इन 3 तारीखों से जुड़े लोगों का जन्म अक्सर अमीर घराने या धनी परिवारों में होता है। इनका लालन-पालन एक राजकुमार की तरह होता है। इनको विरासत में अकूत धन-संपत्ति प्राप्त होती है। यदि ये लोग कोई काम-धंधा नहीं भी करते हैं, तो भी इनके पास कभी धन की कमी नहीं होती है। इसलिए इनके बारे में कहावत प्रसिद्ध है कि ये लोग मुंह में चांदी का चम्मच लेकर पैदा हुए हैं।

इन क्षेत्रों में होते हैं बेहद सफल

ये लोग रचनात्मक प्रतिभा के धनी होते हैं और प्रायः कला, संगीत या साहित्य जैसे क्षेत्रों में न केवल रुचि लेते हैं, बल्कि प्रोफेशनल रूप से काफी धन और शोहरत भी अर्जित करते हैं। इनको सेंटर ऑफ अट्रैक्शन बनने का भी शौक रहता है। यह शुक्र ग्रह प्रभाव माना गया है, जो सभी ग्रहों में सबसे अधिक चमकदार हैं।

लचीलेपन का होता है अभाव

लेकिन कोई जातक केवल गुणों का खजाना नहीं होते हैं, कुछ न कुछ कमियां भी होती हैं। यह देखा गया है कि इस मूलांक के लोग अक्सर जिद्दी भी होते हैं। इनमें लचीलापन और अनुकूलन क्षमता बहुत कम होती है। यह देखा गया है ये लोग जीवन में परिवर्तनों के लिए तैयार नहीं होते हैं। यही कारण है कि ये लोग जीवन में आने वाले उतार-चढ़ावों को आसानी से स्वीकार नहीं करते हैं।

ये भी पढ़ें: Numerology: 25 से 45 की उम्र में धन का अंबार लगा देते हैं इन 3 तारीखों में जन्मे लोग, इनमें कहीं आप भी तो नहीं!

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी अंक शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो