Numerology: खूब जमीन और प्रॉपर्टी बनाते हैं इन 3 तारीखों में जन्मे लोग, मुश्किल वक्त में रहते हैं पहाड़ जैसे अडिग!
Numerology: न्यूमेरोलॉजी यानी अंक ज्योतिष बिल्कुल नाम के अनुरूप है, क्योंकि यहां वास्तव में नंबर्स यानी संख्याओं का वर्चस्व है। यहां केवल संख्याएं ही बोलती हैं। ऐसा लगता है, न्यूमेरोलॉजी एक्सपर्ट जो भी कहते हैं, मानो संख्याएं उनसे बोलने के लिए कह रही हों। वास्तव में अंक शास्त्र एक जानदार विद्या है, जहां संख्याएं बेजान या मूक नहीं होती हैं। सबसे अच्छी बात है, इसके भविष्यकथन की सटीकता, जो इस विद्या के पॉपुलर होने का एक सबसे बड़ा कारण है। यहां मुश्किल वक्त में पहाड़ जैसे अडिग रहने वाले जिन खास 3 तारीखों में जन्मे व्यक्तियों की बात की जा रही है, वे एक खास मूलांक से जुड़े होते हैं। आइए जानते हैं, किस मूलांक में पैदा हुए व्यक्तियों में ऐसे गुण और विशेषताएं पाई जाती हैं?
इन्हें अपनी क्षमता पर होता है भरोसा
यहां अपने बलबूते हर सफलता पाने वाले और मुश्किल वक्त में पहाड़ जैसे अडिग रहने वाले जिन खास 3 तारीखों में जन्मे व्यक्तियों की बात की जा रही है, अंक ज्योतिष के अनुसार, उनका मूलांक 9 होता है। इस मूलांक के लोगों का अंतर्ज्ञान बहुत मजबूत होता है, जिसके कारण वे सही निर्णय लेने में सक्षम होते हैं। दरअसल ये ऐसे लोग होते हैं, जिन्हें भलीभांति अपनी क्षमताओं के बारे में पता होता है। इसलिए ये लोग अपने विश्वास के भरोसे किसी भी चुनौती का सामना करने के लिए तैयार रहते हैं। यही कारण है कि ये अपने बलबूते हर सफलता पाते हैं।
मूलांक 9 के स्वामी ग्रह
अंक ज्योतिष के अनुसार, मूलांक 9 के स्वामी ग्रह मंगल हैं, जो ग्रहों के सेनापति माने गए हैं। इसलिए मूलांक 9 वाले लोग अक्सर कमांडिंग मोड में होते हैं और टीम वर्क में शानदार होते हैं। साथ ही, ये लोग बेहद मेहनती होते हैं और सफलता पाने के लिए वे लगातार प्रयास करते रहते हैं।
ये भी पढ़ें: Numerology: इन 4 तारीखों में जन्मे व्यक्तियों में होते हैं राजसी गुण, भगवान सूर्य होते हैं मेहरबान!
मूलांक 9 की तारीखें
न्यूमेरोलॉजी के एक्स्पर्ट्स के अनुसार, किसी भी महीने की 9, 18 और 27 तारीखों में इस दुनिया आए व्यक्तियों का मूलांक 9 होता है। इन तारीखों में जन्मे लोग अधिक धैर्यवान और स्थिर होते हैं। धुन और लग्न के पक्के होने के कारण ये लोग लंबे समय तक एक ही काम पर ध्यान केंद्रित कर सकते हैं। यही कारण है कि इनके पास सफलता खिंचकर आती है।
होते हैं नेतृत्व क्षमता के बेहद धनी
अंक ज्योतिष के अनुसार, मूलांक 9 के लोग कई खास गुणों से युक्त होते हैं जो इन्हें जीवन में सफल बनाने में मदद करते हैं। इस मूलांक के लोग अक्सर नेतृत्व क्षमता के धनी होते हैं। लोग इनकी बातों को मानते हैं और इनका अनुसरण करते हैं। ये बड़ी से बड़ी टीम, पटलन या पूरी सेना का नेतृत्व करने में सक्षम होते हैं। अपने इस गुण से लोग काफी धन भी कमाते आर धनवान भी बनते हैं।
मुश्किल वक्त में रहते हैं पहाड़ जैसे अडिग
अंक ज्योतिष के अनुसार, अपने ग्रह स्वामी मंगल के कारण मूलांक 9 के लोग बेहद मजबूत इरादों वाले और दृढ़ निश्चयी होते हैं। वे मुश्किलों को चुनौती के रूप में लेते हैं और उन्हें पार करने के लिए के लिए वे तब तक प्रयास करते हैं, जब तक कि मुश्किल का चट्टान टूटकर चूर-चूर नहीं हो जाता है। इनकी इसी प्रवृत्ति के कारण लोग इन्हें मुश्किलों वक्त में पहाड़ जैसा अडिग मानते हैं।
अपने बूते पाते हैं हर सफलता!
यह देखा गया है कि मूलांक 9 के लोग अपनी मेहनत और लगन से हर मुकाम हासिल करते हैं। वे अपने बूते पर ही सफलता के शिखर छूते हैं। अंक ज्योतिष के अनुसार, इसकी वजह है मूलांक 9 की 3 तारीखों यानी 9, 19 और 27 तारीख में पैदा हुए व्यक्तियों का स्वाबलंबी होना।
जमीन और प्रॉपर्टी खूब बनाते हैं ये लोग
अंक ज्योतिष के अनुसार, मूलांक 9 के स्वामी ग्रह मंगल चल और अचल संपत्ति के कारक ग्रह है। वे जमीन और मकान जैसी प्रॉपर्टी के स्वामी और दाता ग्रह हैं। यही कारण है कि मूलांक 9 वाले लोग बड़े वाहन (गाड़ी), जमीन, मकान और दूकान की खरीद-फरोख्त के बिजनेस में काफी धन कमाते हैं।
होते हैं ये अवगुण
कभी कोई व्यक्ति केवल गुणों और अच्छाइयों का खजाना नहीं होता है, क्योंकि हर व्यक्ति में कुछ न कुछ बुराइयां या अवगुण जरूर होती हैं। यह बात मूलांक 9 के लिए भी सही हैं। ग्रह स्वामी के असर से यानी मंगलदेव के प्रभाव से मूलांक 9 वाले जातक थोड़े गुस्सैल स्वभाव के होते हैं और इन्हें गुस्सा भी बहुत जल्दी और तेज आता है। यह भी देखा गया है कि गुस्से में कभी-कभी इनकी भाषा अभद्र या अश्लील भी हो जाती है।
इन कामों से बचना है जरूरी
लेकिन ध्यान रहे कि इस मूलांक के लोगों का आत्मविश्वास कभी-कभी इतना अधिक हो जाता है कि वे दूसरों की भावनाओं को समझने में असमर्थ हो जाते हैं। दूसरी खास बात यह कि ये लोग अकेले रहना पसंद नहीं करते, इसलिए कभी-कभी गलत लोगों के साथ भी जुड़ जाते हैं। यह पाया गया है कि जब ऐसा होता तो वे बड़े दुर्दांत अपराधी बन सकते हैं।
ये भी पढ़ें: Numerology: इन 3 तारीखों में जन्मे व्यक्ति जान लेते हैं लोगों के मन की बात, पैसा कमाने में भी रहते हैं आगे!
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी अंक शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।