whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Numerology: दोस्त पर पैसा खर्च करने में नहीं हिचकते हैं इन 4 तारीखों में जन्मे व्यक्ति, लेकिन होते हैं घमंडी

Numerology: अंक ज्योतिष के अनुसार, एक खास मूलांक की 4 तारीखों में जन्मे लोग दोस्तों, रिश्तेदारों और जानने वालों पर पैसा खर्च करने में नहीं हिचकते हैं। लेकिन फिर भी इस मूलांक के लोगों के मित्रों की संख्या बेहद सीमित होती है। आइए जानते हैं, किस मूलांक की 4 तारीखों में जन्मे लोगों में ऐसे गुण पाए जाते हैं और ऐसा क्यों होता है?
05:50 PM Sep 30, 2024 IST | Shyam Nandan
numerology  दोस्त पर पैसा खर्च करने में नहीं हिचकते हैं इन 4 तारीखों में जन्मे व्यक्ति  लेकिन होते हैं घमंडी

Numerology: न्यूमेरोलॉजी यानी अंक ज्योतिष में मूलांक का बहुत महत्व है। यह किसी व्यक्ति के व्यक्तित्व, स्वभाव और जीवन में होने वाली घटनाओं के बारे में कई बातें बता सकता है। हर व्यक्ति का स्वभाव उनका चाल-चलन और लोगों के प्रति व्यवहार अलग होता है। अंक शास्त्र के अनुसार जिन व्यक्तियों का जातक मूलांक 4 होता है, वे लोग अक्सर असाधारण जीवन जीते हैं और अमूमन इन्हें जीवन से जुड़े सभी सुख प्राप्त होते हैं। इस मूलांक के लोग अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और जानने वालों पर पैसा खर्च करने में नहीं हिचकते हैं। आइए जानते हैं, मूलांक क्या है, किस मूलांक की तारीखों में जन्मे लोगों में ऐसे गुण पाए जाते हैं, इनके ग्रह स्वामी कौन हैं और इन लोगों में और क्या विशेषताएं होती हैं?

Advertisement

ऐसे पता करते हैं मूलांक

महीने की जिस भी तारीख को आपका जन्म हुआ है, उस तारीख को ही मूलांक कहा जाता है, जो 1 से 9 तक होते हैं। जिनका जन्म किसी भी माह में इन तारीखों में आता है, तो उनका मूलांक वही होगा। लेकिन जन्मदिन 9 से अधिक यानी डबल डिजिट संख्या वाली तारीख को आता है, तो मूलांक जन्मतिथि के दोनों अंकों को जोड़कर प्राप्त किया जाता है। उदाहरण के तौर पर, यदि किसी का जन्म 23 तारीख को हुआ है, तो 2+3 = 5, यानी उस व्यक्ति का मूलांक 5 है।

ये भी पढ़ें: Navratri 2024: देवी दुर्गा का डोली पर आगमन शुभ है या अशुभ; उनकी विदाई की सवारी से देश-दुनिया पर होंगे ये असर!

Advertisement

मित्र बनाने में होते हैं माहिर

अंकशास्त्र के अनुसार जिन लोगों का जन्म किसे महीने की 4, 13, 22 या 31 तारीख को होता है, उनका मूलांक 4 होता है। इस शास्त्र के अनुसार, इस मूलांक वाले लोगों को मित्र बनाने की कला अच्छे से आती है, लेकिन इन लोगों कि मित्रता ज्यादा लंबे समय तक नहीं चल पाती है।  मूलांक 4  के लोगों पर उनके ग्रह स्वामी का प्रभाव सबसे अधिक होता है।

मूलांक 4 के ग्रह स्वामी

मूलांक 4 के लोग अंक ज्योतिष के अनुसार राहु ग्रह के प्रभाव में होते हैं। राहु एक छाया ग्रह है, जो व्यक्ति के जीवन में कई तरह के उतार-चढ़ाव ला सकता है। मूलांक 4 वाले लोग अक्सर रहस्यमयी, आकर्षक और महत्वाकांक्षी होते हैं।

Advertisement

मित्रों पर हाथ खोलकर करते हैं खर्च

मूलांक 4 वाले जातक अक्सर खुले स्वभाव के होते हैं। ऐसे लोग अपने आसपास के सभी लोगों को खुश रखना चाहते हैं। इस मूलांक के लोग अपने मित्रों पर पैसा खर्च करने में संकोच नहीं करते हैं। यह भी देखा गया है कि यदि इनके पास धन नहीं है, तो ये कर्ज लेकर भी दोस्त के ऊपर खर्च करने से बाज नहीं आते हैं।

फिर भी मित्र होते हैं कम

मिलनसार और सहयोगी स्वभाव का होने के बावजूद मूलांक 4 के लोगों के मित्रों की संख्या बेहद सीमित होती है। ये लोग किसी की सहायता कर उसे बार-बार जताते हैं और याद दिलाते हैं, वो भी पब्लिकली कि उन्होंने मदद की है, तभी बात बनी। ऐसे में इनके मित्रों की संख्या कम होती जाती है या सिर्फ खुदगर्ज लोग ही इनके मित्र के रूप में बचे होते हैं।

ये भी पढ़ें: Chhath Puja 2024: इन 9 चीजों के बिना अधूरी रहती है छठ पूजा, 5वां आइटम है बेहद महत्वपूर्ण!

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।

Open in App
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो