Surya Gochar: शुक्र से पहले सूर्य ने किया गोचर; बढ़ेगी इन 3 राशियों की मुश्किलें, होगा घाटा!
Surya Gochar 2024: सूर्य और शुक्र का ज्योतिष में खास महत्व है, जो एक निश्चित अवधि के बाद गोचर करते हैं। सूर्य जहां आत्मा, आत्मबल, अभिभावक, पिता, राजसी गुण, ठाट-बाट और नेतृत्व के कारक ग्रह हैं। वहीं शुक्र को लग्जरी लाइफ, धन और प्रेम आदि का दाता माना जाता है। दिसंबर माह में ये दोनों ग्रह गोचर करने वाले हैं, जिसके कारण कुछ लोगों को अच्छा-खासा फायदा और नुकसान होगा।
वैदिक पंचांग के अनुसार, 22 दिसंबर 2024, दिन रविवार को देर तार 10 बजकर 25 मिनट पर शुक्र देव धनिष्ठा नक्षत्र में गोचर करेंगे। हालांकि इससे 6 दिन पहले सूर्य देव की चाल बदलेगी। 15 दिसंबर 2024, दिन रविवार को देर रात 10 बजकर 19 मिनट पर सूर्य ने धनु राशि में गोचर कर लिया है। जहां पर वह आने वाले 29 से 30 दिन तक मौजूद रहेंगे। चलिए जानते हैं उन तीन राशियों के बारे में, जिनके जातकों के ऊपर शुक्र से पहले सूर्य गोचर का अशुभ प्रभाव पड़ेगा।
सूर्य बढ़ाएंगे इन 3 राशियों की परेशानी!
वृषभ राशि
सूर्य गोचर का अशुभ प्रभाव वृषभ राशि के जातकों के जीवन पर पड़ेगा। पैसों की कमी के कारण नौकरीपेशा जातकों को मानसिक तनाव रहेगा। जिन लोगों का खुद का काम है, उनके मुनाफे में कमी आने की संभावना है। उम्रदराज जातकों ने अपनी सेहत का खास ध्यान नहीं रखा, तो सर्दी-जुकाम और खांसी की समस्या उन्हें परेशान कर सकती है। वृषभ राशि के जातकों की लव लाइफ में आने वाले कुछ दिनों तक तनाव रहेगा। साथी संग लड़ाई होने के कारण मूड ऑफ रहेगा।
ये भी पढ़ें- Chandra Gochar 2024: चंद्र गोचर से चमकेगी 3 राशियों की फूटी किस्मत, 2025 से पहले धन से भरेगा घर का भंडार!
तुला राशि
किसी भी जगह निवेश करना इस समय तुला राशि के लोगों के लिए सही नहीं रहेगा। अन्यथा आगे चलकर आर्थिक संकट का सामना करना पड़ सकता है। जो लोग जॉब कर रहे हैं, उनका एक्सीडेंट हो सकता है। इसके अलावा त्वचा से संबंधित कोई गंभीर समस्या भी हो सकती है। बिजनेसमैन की नई डील समय पर पूरी नहीं हो पाएगी, जिसकी वजह से उन्हें नुकसान होने की संभावना है। छात्रों की दोस्तों संग बेवजह हाथापाई हो सकती है।
मीन राशि
दिसंबर माह के आखिरी कुछ दिन मीन राशि के जातकों के हित में नहीं रहेंगे। कारोबारियों को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ेगा। दुकानदारों के मुनाफे में कमी आएगी। अविवाहित जातक बेवजह कानूनी मामले में फंस सकते हैं। उम्रदराज लोगों की सेहत खराब हो सकती है। जुकाम और खांसी की समस्या सर्दियों में परेशान करेगी। गलत जगह पर निवेश करने के कारण मीन राशि के जातकों को घाटा हो सकता है।
ये भी पढ़ें- Zodiac Signs: शनि-शुक्र समेत 4 ग्रह 2025 में चलेंगे उल्टी चाल; 3 राशियों को होगा फायदा, बढ़ेगी धन-संपत्ति!
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।