Surya Gochar 2024: गुरु की राशि में सूर्य ने किया गोचर; 3 राशियों पर मंडराया संकट, होगी धन हानि!
Surya Gochar 2024: ज्योतिष में सूर्य को ग्रहों का राजा कहा गया है, जो आत्मा के कारक ग्रह भी हैं। नवग्रहों में से एक सूर्य को आत्मा, मान-सम्मान, उच्च पद, सरकारी सेवा और राज्य पद का नियंत्रण ग्रह माना जाता है। धार्मिक मान्यता के अनुसार, जिन लोगों के ऊपर सूर्य मेहरबान होते हैं, उन्हें जीवन में आसानी से ऊंचा मुकाम हासिल हो जाता है। हर काम में भाग्य का साथ मिलता है, जिसके कारण समय से उनके सभी काम पूर्ण हो जाते हैं।
वैदिक पंचांग के अनुसार, बीते दिनों धनु संक्रांति के शुभ दिन सूर्य ने राशि परिवर्तन कर लिया है। 15 दिसंबर 2024, दिन रविवार को देर रात 10 बजकर 19 मिनट पर सूर्य ने गुरु की राशि धनु में गोचर कर लिया है। जहां पर वह आने वाले 29 से 30 दिन तक मौजूद रहेंगे। चलिए जानते हैं इस बार सूर्य के राशि परिवर्तन से मुख्य किन तीन राशियों के जातकों की टेंशन बढ़ने वाली है।
इन 3 राशियों को सूर्य से रहना होगा सतर्क!
मेष राशि
मेष राशि के लोगों के लिए सूर्य गोचर लाभदायक साबित नहीं होने वाला है। इन 30 दिनों के दौरान व्यापारियों को बड़ा घाटा हो सकता है, जिसके कारण नए साल में वो पैसों की कमी के कारण परेशान रहेंगे। नौकरीपेशा और दुकानदारों के लिए किसी को पैसे देना महंगा पड़ सकता है। वो आपका धन लेकर भाग सकते हैं। उम्रदराज जातकों की सेहत सर्दियों में खराब हो सकती है। खानपान पर ध्यान नहीं दिया, तो कोई गंभीर बीमारी हो सकती है।
ये भी पढ़ें- Video: राहु गोचर से इस राशि के लोगों को होगा तगड़ा मुनाफा, बेरोजगारों को मिलेगी नौकरी!
सिंह राशि
देश-विदेश की यात्रा करना इस समय कारोबारियों के लिए सही नहीं रहेगा। पेट से जुड़ी कोई गंभीर बीमारी हो सकती है। जो लोग लंबे समय से जॉब कर रहे हैं, उन्हें मानसिक तनाव रहेगा। ऑफिस से किसी सहकर्मी से लड़ाई हो सकती है। हाल ही में जिन लोगों का ऑपरेशन हुआ है, उनकी सेहत में गिरावट आने की संभावना है। बेरोजगार लोगों को थोड़ा और इंतजार करना होगा। फिलहाल काम मिलने की संभावना नहीं है।
कुंभ राशि
प्रमोशन न होने के कारण नौकरीपेशा जातक कुछ दिनों तक परेशान रहेंगे। कारोबारियों के मुनाफे में कमी आएगी, जिसके कारण वो मानसिक रूप से परेशान रहेंगे। छात्रों को एग्जाम में अच्छे नंबर प्राप्त नहीं होंगे, जिसकी वजह से उन्हें पिता जी की नाराजगी का सामना करना पड़ेगा। नया साल शादीशुदा जातकों के लिए अच्छा नहीं रहेगा। परिवार में तनाव की स्थिति हर समय बनी रहेगी।
ये भी पढ़ें- जनवरी से लेकर दिसंबर तक, जानें सूर्य किस दिन और किस समय करेंगे राशि-नक्षत्र परिवर्तन
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।