Surya Gochar 2024: सूर्य गोचर से 3 राशियों की होगी बल्ले-बल्ले! विशाखा नक्षत्र में किया प्रवेश
Surya Gochar 2024: वैदिक ज्योतिष के अनुसार जब कोई ग्रह राशि परिवर्तन या नक्षत्र परिवर्तन करता है तो इसका असर 12 राशियों पर अलग-अलग तरह से अच्छा और बुरा दोनों पड़ सकता है। 6 नवंबर को सुबह 8 बजकर 56 मिनट पर ग्रहों के राजा सूर्य ने नक्षत्र परिवर्तन कर लिया है और वो विशाखा नक्षत्र में प्रवेश कर चुके हैं। स्वाति नक्षत्र में विराजमान सूर्य ग्रह ने विशाखा नक्षत्र में प्रवेश कर लिया है और इस नक्षत्र में 19 नवंबर तक विराजमान रहने वाले हैं।
इसके बाद सूर्य ग्रह द्वारा अगला नक्षत्र परिवर्तन 19 नवंबर, मंगलवार को किया जाएगा। इस दौरान वो दोपहर 03 बजकर 03 मिनट पर विशाखा नक्षत्र से अनुराधा नक्षत्र में प्रवेश करेंगे। हालांकि, इससे पहले 12 राशियों में से 3 राशियों को लाभ होने वाला है। आइए जानते हैं वो राशियां कौन सी हैं जिनके लिए सूर्य का विशाखा नक्षत्र प्रवेश करना लाभकारी रहने वाला है?
मेष राशि
मेष राशि के लिए सूर्य का विशाखा नक्षत्र में प्रवेश करना बहुत उत्तम साबित हो सकेगा। बच्चों से कुछ अच्छा सुनने को मिल सकता है। पति-पत्नी के बीच का संबंध सुधरेगा। आपसी प्यार बढ़ेगा। समाज में आपकी नई पहचान बनेगी। धन से संबंधित लाभ होने का योग है।
सिंह राशि
सिंह राशि के लिए सूर्य नक्षत्र परिवर्तन बहुत अच्छा रहने वाला है। समाज में आपका मान-सम्मान बढ़ेगा। कार्यस्थल में आपको तरक्की मिल सकेगी। प्रमोशन के अवसर मिलेंगे। व्यापारियों के लिए आगामी दिन उत्तम रहेगा। 19 नवंबर तक आपको कोई अच्छी खबर सुनने को मिल सकती है।
ये भी पढ़ें- Shukra Gochar: 2 दिसंबर तक 3 राशियां करेंगी मौज, लगेगी लॉटरी!
वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि के लोगों के लिए सूर्य का विशाखा नक्षत्र में प्रवेश करना लाभकारी रहेगा। आपके आगामी दिन बहुत अच्छे रहने वाले हैं, जिस काम को करने की ठान लेंगे उसमें सफलता जरूर मिलेगी। बने बनाए काम जो बार-बार बिगड़ रहे थे वो अब पूरे होंगे।
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।
ये भी पढ़ें- 29 दिनों तक इन 3 राशियों पर बुध बरसाएंगे कृपा!