डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित हैं और केवल जानकारी के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।
2 अगस्त तक इन 3 राशियों का रहेगा बुरा हाल, शनि के नक्षत्र में सूर्य गोचर से होंगे गंभीर असर
Surya Nakshatra Gochar: वैदिक ज्योतिष के सबसे महत्वपूर्ण ग्रह सूर्य के नक्षत्र परिवर्तन से देश-दुनिया और मौसम सहित सभी राशियों पर बेहद गहरा असर होता है। शुक्रवार 5 जुलाई, 2024 को वे नक्षत्र परिवर्तन कर पुनर्वसु नक्षत्र में आए थे, जो शुक्रवार 19 जुलाई की रात 11 बजकर 21 मिनट पर इस नक्षत्र से निकलकर पुष्य नक्षत्र में प्रवेश करेंगे। पुष्य नक्षत्र पर शनि का स्वामित्व है। इस नक्षत्र में सूर्य 2 अगस्त, 2024 तक रहेंगे। सूर्य का यह गोचर कुछ राशियों के लिए जहां सकारात्मक परिणाम देनेवाला है, वहीं 3 राशियों के जातकों के लिए यह प्रतिकूल सिद्ध होने के योग दर्शा रहा है। आइए जानते हैं, ये 3 राशियां कौन-सी हैं?
शनि के नक्षत्र में सूर्य गोचर का राशियों पर असर
मेष राशि
मेष राशि के जातकों के लिए शनि के नक्षत्र पुष्य में सूर्य के गोचर प्रतिकूल सिद्ध हो सकता है। कारोबार में विलंब से निर्णय लेने से भारी नुकसान होने के संभावना है। बिजनेस में अचानक लाभ का मार्जिन घटेगा। स्टूडेंट्स अपना लक्ष्य को पाने में फेल हो सकते हैं। नौकरीपेशा जातकों के काम की निंदा हो सकती है। आपके विरोधी आप पर हावी हो सकते हैं। धन की आमद कम होने से तनाव बढ़ेगा। लव लाइफ में पार्टनर से दूरियां बढ़ेंगी। पैतृक संपत्ति के झगड़े से मन अप्रसन्न रहेगा।
सिंह राशि
सिंह राशि के जातकों के जीवन पर शनि के नक्षत्र पुष्य में सूर्य के गोचर का प्रतिकूल असर हो सकता है। मानसिक और आत्मिक बल में कमी आएगी। कारोबारियों को टैक्स संबंधी परेशानी से व्यापार में मुश्किलें बढ़ेंगी। काम-धंधे में धन हानि के योग बन रहे हैं। आर्थिक डावांडोल हो सकती है। ऑफिस में नौकरीपेशा जातकों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। अधिकारी आपके काम को लेकर असंतुष्ट रह सकते हैं। आय में कमी आने के योग बन रहे हैं। स्टूडेंट्स जातक एग्जाम में अच्छे रैंक नहीं आने से निराश होंगे। घर में किसी बुजुर्ग की तबीयत अचानक बिगड़ने से तनाव बढ़ेगा।
धनु राशि
धनु राशि के जातकों के लिए शनि के नक्षत्र में सूर्य गोचर का असर नकारात्मक होने के योग दर्शा रहा है। व्यापार और सेहत संबंधी बाधाएं बढ़ सकती हैं। कोई बड़ी कारोबारी डील हाथों से निकल सकती है। व्यापार में नुकसान बढ़ने की संभावना है। पार्टनरशिप के बिजनेस में घाटा होने के योग हैं। नौकरीपेशा जातकों काम के बोझ से परेशान रहेंगे। अधिकारी या बॉस नाखुश रह सकते हैं। किसी से वाद-विवाद हो सकता है। बात अधिक न बढाएं, कानून के लफड़े में पड़ सकते हैं। धन की आमद घटने से परिवार में असंतोष बढ़ सकता है। पेट से जुड़ी कोई स्वास्थ्य समस्या परेशान कर सकती है।
ये भी पढ़ें: हथेली पर दिखें ये रेखाएं और चिह्न तो नसीब में पैसा ही पैसा, सफलता भी चूमेगी आपके कदम
ये भी पढ़ें: क्यों नहीं होता राम कथा में उनकी बहन का जिक्र, चार भाइयों में कभी किसी ने नहीं ली सुध, जानें क्या है कहानी