175km की रेंज, 90 हजार कीमत, इस देसी इलेक्ट्रिक बाइक के दीवाने हुए लोग
Oben Rorr EZ: देश में अब इलेक्ट्रिक वाहनों की ग्रोथ तेजी से बढ़ रही है। कई देसी और विदेशी कंपनियां भारत में एंट्री कर रही हैं। इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट तो काफी बड़ा है,वहीं इलेक्ट्रिक बाइक सेगमेंट अभी भी उतना बड़ा नहीं है। हाल ही में भारतीय इलेक्ट्रिक कंपनी ओबेन ने अपनी नई बाइक Rorr EZ को बाजार में उतारा है। इस बाइक को डेली यूज़ के हिसाब से ही डिजाइन किया है। इसमें इजी हैंडलिंग और राइड क्वालिटी मिलेगी। इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत सिर्फ 89,999 रुपये है और फुल चार्ज में 175 किलोमीट तक रेंज ऑफ़र करती है। बाजार में आते ही उस बाइक को खरीदने के लिए शो-रूम पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी है। आइये जानते हैं और क्या खास है इसमें...
कीमत और फीचर्स
Oben Rorr EZ इलेक्ट्रिक बाइक को अलग-अलग वेरिएंट के हिसाब से लाया गया है। इसके 2.6 kWh वेरिएंट की कीमत 89,999 रुपये, 3.4 kWh वेरिएंट की कीमत 99,999 रुपये और 4.4 kWh वेरिएंट की कीमत 1,09,999 रुपये है। ये सभी कीमत एक्स शोरूम हैं।
फुल चार्ज में 175 किलोमीट तक की रेंज
ओबेन इलेक्ट्रिक का दावा है कि नई रोर ईजी चार्ज में175 किलोमीट तक की रेंज ऑफर करती है। लेकिन यह रे ज इसके टॉप मॉडल की है, लोअर वेरिएंट की रेंज इससे कम होगी। कंपनी का दावा है कि इस बाइक को डेली यूज़ के लिए बनाया गया है इसलिए इसे बार-बार चार्ज करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
यह बेहतर रेंज का भरोसा देती है। इस बाइक की टॉप स्पीड 95 किलोमीटर प्रति घंटे की है। महज 3.3 सेकेंड में इसे 0-40 kmph की स्पीड से चला सकते हैं। डेली उसे के लिए एक अच्छी बाइक बन सकती है। इसमें फ़ास्ट चार्जिंग की सुविधा मिलती है। इसे 45 मिनट में 80 फीसदी तक चार्ज किया जा सकता है।
3 राइडिंग मोड
ओबेन रोर ईजी बाइक में 3 राइडिंग मोड मिलते हैं, जिससे राइड क्वालिटी बेहतर बनती है। इस बाइक को इलेक्ट्रो एंबर, सर्ज साइन, ल्यूमिना ग्रीन, और फोटॉन वाइट कलर्स में खरीदा जा सकता है। बाइक के सभी कलर्स यूथ को ध्यान में रखते हुए तैयार किये हैं। इस बाइक को ARX फ्रेमवर्क पर बनाया गया है। यह नियो-क्लासिक डिजाइन में है।
इसके अलावा जियो-फेंसिंग, थेफ्ट प्रोटेक्शन, अनलॉक बाय ऐप और डायग्नोस्टिक अलर्ट सिस्टम जैसे फीचर्स इस बाइक में दिए गये हैं। इस बाइक में कलर एलईडी डिस्प्ले मिलता है जिसमें कई जानकारियां आपको मिलती हैं। इस इलेक्ट्रिक बाइक में एलईडी हेडलैंप, टेललैंप और इंडिकेटर देखने को मिलते हैं।
यह भी पढ़ें: 26km का माइलेज, 8.69 लाख रुपये कीमत, बिक्री में NO.1 बनी ये 7 सीटर कार