whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

TVS से लेकर Ather, इस साल फैमिली के लिए लॉन्च हुए ये 3 शानदार स्कूटर, जानिए खासियत

2024 Best Scooter: इस साल भारत में कई स्कूटर लॉन्च हुए जो यूथ के साथ फैमिली क्लास को टारगेट करते हैं। साल 2024 में लॉन्च हुए 3 सबसे शानदार स्कूटरों के बारे में यहां हम आपको बता रहे हैं जो फैमिली को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किए गए हैं।
09:02 AM Dec 29, 2024 IST | Bani Kalra
tvs से लेकर ather  इस साल फैमिली के लिए लॉन्च हुए ये 3 शानदार स्कूटर  जानिए खासियत

2024 Best Family Scooter: इस साल भारत में टू-व्हीलर कंपनियों ने बाइक्स के साथ शानदार स्कूटर भी पेश किये पेट्रोल और इलेक्ट्रि स्कूटर की डिमांड में तेजी देखने को मिली छोटी दूरी के लिए स्कूटर ज्यादा फायदेमंद होते हैं इन्हें राइड करन  तो आसान होता ही है साथ ही सामान रखने के लिए भी भरपूर जगह भी मिल जाती है आइए जानते हैं साल 2024 में लॉन्च 3 सबसे शानदार स्कूटर के बारे में जो फैमिली के लिए बने हैं

Advertisement

TVS Jupiter 110

इस साल TVS ने नया Jupiter स्कूटर बाजार में लॉन्च किया। इस स्कूटर की कीमत 73,700 रुपये से शुरू होती है। नया जुपिटर पहले से ज्यादा प्रीमियम हो गया है। स्कूटर में दिए  USB पोर्ट की मदद से आप अपना स्मार्टफोन भी चार्ज कर सकते हैं। Jupiter 110 में 113.3cc का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया है जो 5.9kw की पावर और 9.8 NM का टॉर्क जनरेट करता है। 

Advertisement

इसमें CVT गियरबॉक्स की सुविधा मिलती है। नए जुपिटर में बेस्ट इन क्लास स्पीडोमीटर दिया है, इसमें कई फीचर्स मिलते हैं। इसकी सीट के नीचे 33 लीटर का स्पेस मिल जाता है, जहां दो हेलमेट या बैग रख सकते हैं। कुल मिलाकर यह वैल्यू फॉर मनी स्कूटर है।

Advertisement

Ather Rizta

एथर एनर्जी ने साल 2024 में फैमिली को ध्यान में रखते हुए अपना नया Rizta इलेक्ट्रिक स्कूटर पेश किया। रिज्टा कुल 2 वेरिएंट में उपलब्ध है और इसकी कीमत 1.35 लाख रुपये से शुरू होती है। फीचर्स की बात करें तो Rizta में 7-इंच का टीएफटी स्क्रीन मिलती है जिसमें आपको नोटिफिकेशन अलर्ट्स, लाइव लोकेशन और गूगल मैप्स को सपोर्ट करता है।

इस स्कूटर की सीट सबसे लंबी है जिसकी वजह से दो लोग बहुत ही आराम से इस पर बैठ सकते हैं। इसकी सीट के नीचे 34 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है। बता दें कि स्कूटर में 2.9kWh और 3.7kWh का बैट्री पैक दिया गया है जो क्रमशः 123 किलोमीटर और 160 किलोमीटर रेंज देने का दावा करता है।

Bajaj Chetak

बजाज ऑटो ने इस साल अपना नया चेतक 35 इलेक्ट्रिक स्कूटर को अपडेट किया है। बता दें कि अपडेटेड चेतक स्कूटर में थोड़े-बहुत मोडिफिकेशन किये हैं साथ ही इसमें अब नए कलर ऑप्शन भी मिलते हैं। स्कूटर में ग्राहकों को टीएफटी स्क्रीन भी मिलती है जो स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, म्यूजिक मैनेजमेंट और इंटीग्रेटेड नेविगेशन को सपोर्ट करती है। फुल चार्ज में यह स्कूटर 153 किलोमीटर तक की ड्राइविंग रेंज ऑफर करता है। सामान रखने के लिए इसमें 35 लीटर का अंडर-सीट स्टोरेज दिया गया हैनए  Chetak 35 की कीमत 1.20 लाख  रुपये से शुरू होती है।

यह भी पढ़ें: Kia Sonet: 11 महीने में एक लाख लोगों ने खरीदी ये SUV, कीमत 7.99 लाख से शुरू

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो