Hyundai ALCAZAR : 20km की माइलेज, 70 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स, भारत में लॉन्च हुई ये 7 सीटर कार
Hyundai ALCAZAR: देश प्रमुख कार निर्माता कंपनी हुंडई मोय्टर इंडिया ने अपनी फेसललिफ्ट New ALCAZAR को भारत में लॉन्च कर दिया है। हुंडई ने इसे फैमिली को ध्यान में रखते हए इसमे कई अच्छे फीचर्स को शमिल किया गया है। सबसे पहले इस गाड़ी को साल 2021 में लॉन्च किया गया और अब काफी समय लम्बे समय बाद इसमें कई बड़े बदलाव करके इसे पेश कर दिया गया है। नई अल्काजार को चार वेरिएंट एग्जीक्यूटिव, प्रेस्टीज, प्लेटिनम और सिग्नेचर में लॉन्च किया गया है।
फीचर्स की लंबी लिस्ट
नई अल्काजार में डुअल-स्क्रीन सेटअप मिलत है, जिसमें 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले शामिल है। एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कार प्ले को आप इस्तेमाल कर सकते हैं।इसमें डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस फोन चार्जर, पैनोरमिक सनरूफ और क्रूज़ कंट्रोल जैसे फीचर्स की भरमार है । इसकी सभी सीटें आरामदायक हैं।
Hyundai ALCAZAR डायमेंशन
- लंबाई: 4560mm
- चौड़ाई:1800mm
- उंचाई: 1710mm
- व्हीलबेस: 2760 mm
इंजन और पावर
हुंडई ने नई Alcazar को पेट्रोल और डीजल इंजन में पेश किया है। इसके 1.5L पेट्रोल मॉडल की कीमत 14.99 लाख रुपये है जबकि 1.6L डीजल मॉडल की कीमत 15.99 लाख रुपये से शुरू होती है। Alcazar में 1.5L U2 डीजल इंजन लगा है जो 116 PS की पावर और 250Nm टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन 6 MT और 6 AT CT गियरबॉक्स से लैस है। एक लीटर यह 20.kmकी माइलेज ऑफर करता है।
सेफ्टी फीचर्स
नई अल्काजार में सेफ्टी के लिए कई सारे फीचर्स को शामिल किया गया है। इसमें एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम से लेकर EBD, 6 एयरबैग्स, हिल स्टार्ट असिस्ट, हिल डिसेंट कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल ,टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, ऑल-व्हील डिस्क ब्रेक,ऑटो होल्ड , इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और ब्लाइंड व्यू मॉनिटर के साथ 360-डिग्री कैमरा भी दिया गया है।
इतना ही नहीं इस गाड़ी में लेवल-2 ADAS लेन कीप असिस्ट और अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल जैसे एडवांस फीचर्स मिलते हैं। इतना ही नहीं नई अल्काजार में 70 से ब्लूलिंक कनेक्टेड कार को शामिल किया गया है।
यह भी पढ़ें: World EV Day: 212km की रेंज, 2 घंटे में चार्ज, सबसे ज्यादा रेंज देते हैं ये इलेक्ट्रिक स्कूटर