Suzuki का नया Access 125 स्कूटर जल्द होगा लॉन्च! इस बार फैमिली की जगह इस सेगमेंट पर रहेगा फोकस
Suzuki Access 125 Facelift: भारत में 125cc स्कूटर सेगमेंट में Suzuki Access 125 सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर है। काफी समय से इसमें कोई खास अपडेट देखने को नहीं मिले हैं। लेकिन अब यह स्कूटर पूरी तरह से बदल जाएगा। इस बार कंपनी एक्सेस 125 फेसलिफ्ट में बड़े बदलाव करने जा रही है। नया मॉडल टेस्टिंग के दौरान कई बार देखा जा चुका है। सोर्स के मुताबिक सुजुकी इस बार फैमिली के ज्यादा यूथ को टारगेट करेगी। इसलिए इसमें स्टाइलिश और डिजाइन देखने को मिलेगा। आइये जानते नए एक्सेस 125 में क्या कुछ खास देखने को मिलने वाला है।
इंजन और पावर
फेसलिफ्ट सुजुकी एक्सेस में मौजूदा 125cc का इंजन दिया मिलेगा जो 8.7 PS की पावर और 10 Nm का टॉर्क देगा। यह इंजन CVT गियरबॉक्स से लैस होगा। इस इंजन में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा क्योंकि यह पहले से ही बेहतर प्रदर्शन करता है। यह इंजन फ्यूल इंजेक्शन टेक्नोलॉजी से लैस है। मौजूदा Access 125 की एक्स-शोरूम कीमत 86 हजार रुपये से शुरू होती है।
स्टाइलिश डिजाइन
फेसलिफ्ट सुजुकी एक्सेस 125 में नया डिजाइन देखने को मिलेगा। इसमें कुछ अच्छे फीचर्स को शामिल किया जाएगा। साथ ही इसमें आराम का भी पूरा ध्यान रखा जाएगा। इसमें नए बॉडी पैनल के साथ रिफ्रेश लुक मिलेगा। इसमें नई हेडलाइट के साथ नई टेललाइट देखने को मिलेगी। इसमें 10 इंच के व्हील्स, ग्रैब रेल, फ्रंट स्टोरेज, लंबी चौड़ी सीट देखने को मिलेगी। बताया जा रहा है कि इस महीने इस नये स्कूटर को लॉन्च कर दिया जायेगा।
इनसे होगा मुकाबला
नये एक्सेस 125 का सीधा मुकाबला TVS Jupiter 125 और Yamaha Fascino 125 से होगा। ये दोनों ही स्कूटर कीमत, फीचर्स, स्टाइल और परफॉरमेंस के मामले बेस्ट हैं। दोनों ही स्कूटर में 125cc के इंजन लगे हैं। Jupiter 125 की इसकी सीट के नीचे 32 लीटर का स्पेस मिल जाता है
जहां आप 2 फुल फेस हेलमेट आसानी से रख सकते हैं। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 86,405 रुपये से शुरू होती है। जबकि Fascino 125 की एक्स-शोरूम कीमत 79,600 रुपये से शुरू होती है। यह एक बेहद स्टाइलिश स्कूटर है जो यूथ को टारगेट करता है।
यह भी पढ़ें: BYD ने केवल 11.50 लाख रुपए में उतारी 35km की माइलेज वाली कार, फुल टैंक में चलेगी 2100km