10 लाख के बजट में बेस्ट डीजल SUV, माइलेज 24km के पार, लोहे जैसी मिलेगी मजबूती
Best Diesel SUV under 10 Lakh: इस समय भारत में SUV की मांग काफी तेजी से बढ़ रही है। अब तो SUV भी आपको CNG और EV में देखने को मिल रही हैं। लेकिन अभी लोगों में डीजल कारों का क्रेज कम नहीं हो रहा है। यही कारण है कि कंपनियां डीजल कार बना रही हैं। अगर आपका बजट 10 लाख रुपये है और आप एक सॉलिड एसयूवी खरीदने की सोच रहे हैं तो यहां हम आपको 3 बेस्ट SUV बता रहे हैं जो आपके लिए वैल्यू फॉर मनी साबित हो सकती हैं...
Mahindra XUV 3XO
महिंद्रा की नई XUV 3XO एक दमदार SUV है। इस SUV की बॉडी भी काफी मजबूत जान पड़ती है। यह पेट्रोल और डीजल इंजन में उपलब्ध है। लेकिन यहां हम बात कर रहे हैं इसके डीजल इंजन के बारे में। इसमें 1.5 L Turbo (CRDe) डीजल इंजन लगा है जो 85.8 kW की पावर और 300 Nm टॉर्क से लैस है। इसका मैन्युअल गियरबॉक्स 20.6 km/l की माइलेज और 6 AutoSHIFT+ देता है 21.2 km/l की माइलेज देता है। महिंद्रा XUV 3XO के MX2 वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 9,98,999 रुपये से शुरू होती है। इस गाड़ी में आपको स्पेस भी काफी अच्छा मिल जाता है, 5 लोगों के बैत्य। सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग्स, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ EBD की भी सुविधा मिलती है। डेली यूज़ से लेकर लंबी यात्रा कर सकते हैं।
Tata Nexon Diesel
टाटा नेक्सन डीजल भी आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन साबित हो है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 10,99,990 रुपये है। Nexon Diesel Pure 1.5-लीटर डीजल इंजन दिया है जोकि काफी बढ़िया प्रदर्शन करता है। एक लीटर में ये SUV 24km का माइलेज निकाल देती है। सेफ्टी में इसे 5 स्टार रेटिंग भी मिली है, साथ ही 6 एयरबैग्स, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ EBD की भी सुविधा मिलती है। Nexon में आपको फीचर्स काफी अच्छे मिल जाते हैं और स्पेस भी अच्छा है। लेकिन इस बार Nexon का डिजाइन बहुत ज्यादा इम्प्रेस नहीं करता है।
Mahindra Bolero me
महिंद्रा की बोलेरो एक रफ एंड टफ सॉलिड SUV है।इस गाड़ी की कीमत 9.79 से 10.91 लाख रुपये से शुरू होती है। इसमें 7 सीटर का ऑप्शन दिया गया है। इस गाड़ी में कई बढ़िया फीचर्स दिए गये हैं। 1999 cc का डीजल इंजन लगा है जो 55.9kW की पावर और 210Nm का टॉर्क जनरेट करता है।सेफ्टी के लिए इस गाड़ी में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ड्यूल एयरबैग्स, रिवर्स पार्किंग सेंसर, सीट बेल्ट अलर्ट और डिजिटल क्लस्टर जैसे फीचर्स दिए गये हैं। खराब रास्तों पर यह गाड़ी आसानी निकल जाती है।
यह भी पढ़ें: Bajaj Pulsar F250 और Platina 110 ABS भारत में हुई बंद, CT125X भी बिक्री पर भी लगी रोक