whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Honda ने लॉन्च किया नया Activa 125, अब मिलेगा नया TFT डिस्प्ले, जानिये कीमत और फीचर्स

होंडा ने एक्टिवा 125 को लॉन्च कर दिया है। अब इस स्कूटर में TFT डिस्प्ले शामिल किया है। इतना ही नहीं नया एक्टिवा OBD 2B नियमों के हिसाब से अपडेट किया गया है।
05:00 AM Dec 22, 2024 IST | Bani Kalra
honda ने लॉन्च किया नया activa 125  अब मिलेगा नया tft डिस्प्ले  जानिये कीमत और फीचर्स

Honda Activa 125: होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने भारत में अपने पॉपुलर स्कूटर Activa 125 का अपडेटेड वर्जन लॉन्च कर दिया है। अब ये स्कूटर आगामी OBD 2B नियमों (OBD2B-compliant) के अनुकूल हो गया है। इस बार इस स्कूटर में नया 4.2-इंच का TFT डिस्प्ले भी दिया है। जबकि पिछले मॉडल में LCD डिस्प्ले मिलता था। इसके अलावा ये डिस्प्ले होंडा के रोडसिंक ऐप से भी कनेक्ट हो जाता है। इसका मतलब कॉल अलर्ट और नेविगेशन असिस्ट जैसे फीचर्स भी इस स्कूटर में देखने को मिलेगा। इस स्कूटर में  टाइप C यूएसबी चार्जिंग पोर्ट भी मिला है।

Advertisement

कीमत और वेरिएंट

नए होंडा एक्टिवा 125 में दो वेरिएंट मिलते हैं। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 94,422 रुपये से शुरू होती है। यह स्कूटर होंडा (HMSI) डीलरशिप पर उपलब्ध होगी। होंडा एक्टिवा 125 के अपडेटेड मॉडल को 6 रंगों में पेश किया गया है। नया मॉडल पुराने मॉडल से करीब 14,000 रुपये महंगा भी हुआ है।

Advertisement

ModelVariantPrice (ex-showroom Delhi)
Activa 125DLXDLXRs. 94,422
H-SmartRs. 97,146

इंजन और पावर

इंजन की बात करें तो नए एक्टिवा 125 में 123.9cc का फ्यूल इंजैक्टेड इंजन दिया है जो 8.4 bhp की पावर और  10.5 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। कंपनी ने इस स्कूटर में स्टार्ट-स्टॉप सिस्टम भी दिया है। नया स्कूटर अब OBD 2B नियमों के हिसाब से अपडेट किया गया  है। आपको बता दें कि इसमें वही इंजन दिया है जो इससे पहले स्कूटर में दिया गया है। डिजाइन की बात करें तो नए एक्टिवा 125 के डिजाइन में कोई खास बदलाव नहीं किया गया है।

Advertisement

Jupiter 125 और Access 125 से होगा मुकाबला

होंडा एक्टिवा 125 का सीधा मुकाबला TVS Jupiter 125 से होगा। कीमत की बात करें तो इस स्कूटर की एक्स-शोरूम कीमत 86,405  रुपये से शुरू होती है। Jupiter 125 यह अपने सेगमेंट का सबसे अच्छा दिखने वाला स्कूटर है। इसकी सीट के नीचे  32 लीटर का स्पेस मिल जाता है जहां आप 2 फुल फेस हेलमेट आसानी से रख सकते हैं। स्पेस के मामले में यह बेस्ट स्कूटर है। पावर के लिए इसमें 124.8cc का इंजन दिया है, जो कि 8.3PS की पावर और 10.5Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।

इसके अलावा एक्टिवा 125 का मुकाबला Suzuki Access 125 से भी होगा। इस स्कूटर में 125 cc का इंजन दिया है जो 8.7 PS की पावर और 10 Nm का टॉर्क देता है। यह इंजन फ्यूल इंजेक्शन टेक्नोलॉजी से लैस है। इसमें पावर के साथ बेहतर माइलेज आपको मिलती है। स्कूटर का डिजाइन सिंपल है और डेली यूज़ के लिए यह अच्छा ऑप्शन है। इसमें आपको काफी अच्छा स्पेस भी मिल जाता है। Access 125 की एक्स-शोरूम कीमत 86 हजार रुपये से शुरू होती है।

यह भी पढ़ें: Maruti Suzuki की कारों में मिलेगी खुद की स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड तकनीक, Fronx होगा पहला मॉडल

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो