whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Hyundai Creta की नींद उड़ाएगी Honda की ये SUV, कीमत होगी आपके बजट में

Honda Elevate Black Edition: होंडा कार्स इंडिया इस महीने Elevate के Black Edition को भारत में लॉन्च करने जा रही है। होंडा एलिवेट के ब्लैक एडिशन का सीधा मुकाबला Hyundai Creta Knight Edition से होगा।
07:00 AM Jan 02, 2025 IST | Bani Kalra
hyundai creta की नींद उड़ाएगी honda की ये suv  कीमत होगी आपके बजट में

2025 Honda Elevate Black Edition: वाहन निर्माता होंडा कार्स इंडिया भी अपने ग्राहकों के लिए कुछ खास करने जा रही है। कंपनी अपने सबसे पॉपुलर SUV ‘Elevate’ का ब्लैक एडिशन लेकर आ रही है। फिलहाल इस ब्लैक एडिशन को लेकर मार्केट काफी गर्म है और ग्राहक भी लगातार इस गाड़ी के बारे में जानने की कोशिश कर रहे हैं। इस नए एडिशन के आने से हुंडई क्रेटा की मुश्किलें बढ़ा सकती है। आइये जानते हैं क्या कुछ खास और नया इसमें होने वाला है।

Advertisement

क्या खास होगा नए Honda Elevate Black Edition में

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आगामी Honda Elevate के Black Edition को भारत में लॉन्च करने जा रही है लेकिन कंपनी की तरफ से इस बारे में  किसी भी तरह की आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। Elevate के ब्लैक एडिशन को स्पॉट किया गया है। नए एडिशन के रियर में Elevate के ठीक नीचे नया बैज देखने को मिलेगा। उम्मीद है कि ब्लैक एडिशन के बाहरी लुक में कुछ बदलाव देखने को मिल सकता है। इसमें नये व्हील्स देखने को मिल सकते हैं। इसके अलावा इसमें ब्लैक क्लैडिंग भी देखने को मिलने वाला है।

Advertisement

इंजन और पावर

Honda Elevate Black Edition के इंजन में किसी भी तरह का कोई बदलाव देखने को मिलना वाला है। इसमें 1.5 लीटर का देखने को मिलेगा जो 121 PS की पावर और 145 Nm का टॉर्क देगा। इसमें मैनुअल और सीवीटी ट्रांसमिशन का ऑप्शन मिलेगा। यह एक भरोसेमंद इंजन है और हर मौसम में काफी अच्छा प्रदर्शन करता है। होंडा एलिवेट के ब्लैक एडिशन का सीधा मुकाबला Hyundai Creta Knight Edition और MG Hector Black Edition के साथ होगा।

Advertisement

कब होगी लॉन्च और कितनी होगी कीमत

उम्मीद जताई जा रही है कि Honda Elevate Black Edition को 17 से 22 जनवरी के बीच होने वाले Bharat Mobility 2025 में पेश किया जा सकता है। कंपनी की तरफ से इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है। मौजूदा होंडा एलीवेट की एक्स शोरूम कीमत 11.69 लाख रुपये से शुरू होती है और इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 16.43 लाख रुपये है। Elevate Black Edition की कीमत में थोड़ी बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है।

यह भी पढ़ें: Maruti की इस सबसे सस्ती 7 सीटर कार का देश हुआ दीवाना, 27km माइलेज और बिक्री 1 लाख के पार

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो