सिंगल चार्ज में 450km, लेवल 2 ADAS, इस दिन होगी लॉन्च नई Hyundai Creta EV
2025 Hyundai Creta EV: भारतीय कार बाजार में हुंडई मोटर इंडिया अब अपनी नई क्रेटा EV को लॉन्च करने जा रही है। नए मॉडल को फिलहाल टेस्ट किया जा रहा है। माना जा रहा है कि नई क्रेटा में डिजाइन से लेकर इंटीरियर तक में बड़े बदलाव देखने को मिलने वाले हैं। इस गाड़ी का सीखा मुकाबला Nexon ev से होगा। इस बारे में हुंडई मोटर इंडिया के COO और चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर तरुण गर्ग ने बताया कि, नई क्रेटा को डोमेस्टिक कार बाजार में उतारा जाएगा। यह कार बाजार में गेम चेंजर साबित हो।
450km की रेंज
रिपोर्ट्स के मुताबिक हुंडई की एसयूवी नई क्रेटा इलेक्ट्रिक टेस्टिंग के दौरान कई बार देखा जा चुका है। क्रेटा EV में 45kWh बैट्री पैक का इस्तेमाल किया जा सकता है जिसकी रेंज करीब 450 किलोमीटर जबकि रियल वर्ल्ड रेंज 350 किलोमीटर होने का अनुमान है। हुंडई क्रेटा EV में लगी इलेक्ट्रिक मोटर 138bhp की अधिकतम पावर और 255Nm का टॉर्क जनरेट कर सकती है। यानी डेली यूज़ के साथ इसको लंबी दूसरी पर भी लेकर जा सकते हैं। इसमें फ़ास्ट चार्जिंग की भी सुविधा मिलेगी। range
यह भी पढ़ें: Maruti की नई Dzire नहीं खरीद सकेंगे ये लोग, कारण कर देगा हैरान!
कितनी होगी कीमत
नई Hyundai Creta EV की संभावित कीमत करीब 18 लाख रुपये के आस-पास रह सकती है। सेफ्टी के लिए इसमें 6 एयर बैग्स, एंटी। लॉक ब्रेकिग सिस्टम, EPS, ब्रेक असिस्ट, 3 पॉइंट्स सीट बेल्ट और डिस्क ब्रेक जैसे फीचर्स को शामिल किया जा सकता है।
की सुविधा मिलती है। माना जा रहा है कि नई क्रेटा ev को अगले साल भारत मोबिलिटी एक्सपो 2025 में भी प्रदर्शित किया जा सकता है, साथ उसके बाद इसे ऑटो एक्सपो में दिखाया जाएगा।
Hyundai Inster EV का भी रहेगा इंतजार
हुंडई मोटर इंडिया भारत में अपनी नई Inster EV नाम से एक और इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च करेगी। लेकिन इसे अगले साल के अंत तक या फिर 2026 में पेश किया जाएगा। इस कम कीमत में पेश किया जा सकता है। भारत में इसका मुकाबला टाटा पंच EV से होगा।
यह एक बेसिक मॉडल होगा जो एंट्री लेवल सेगमेंट में आएगा। इसकी रेंज भी 300 किलोमीटर के आस-पास रह सकती है। सेफ्टी के लिए इसमें 6 एयर बैग्स, एंटी लॉक ब्रेकिग सिस्टम, EPS, ब्रेक असिस्ट, 3 पॉइंट्स सीट बेल्ट और डिस्क ब्रेक की सुविधा मिलती है। Inster EV की कीमत 8-10 लाख रुपये रहने की उम्मीद है। अगर सब कुछ ठीक रहा तो हुंडई की ये नई ev भारत में अपनी पकड़ मजबूत कर सकती है।
यह भी पढ़ें: सावधान! कार हो या बाइक, अब कटेगा 10000 का चालान! बदल गया ट्रैफिक नियम