whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Bharat Mobility में लॉन्च होगी नई Maruti Baleno CNG, टॉप ट्रिप में मिलेंगे ये फीचर्स

2025 Maruti Baleno CNG: रिपोर्ट्स के मुताबिक, बलेनो के नए टॉप-स्पेक CNG ट्रिम में इंजन ऑप्शन को मौजूदा वेरिएंट के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है। नए टॉप ट्रिम में सामान्य पेट्रोल मॉडल की तुलना में कम पावर मिलेगी।
05:30 AM Dec 01, 2024 IST | Bani Kalra
bharat mobility में लॉन्च होगी नई maruti baleno cng  टॉप ट्रिप में मिलेंगे ये फीचर्स

Maruti Baleno CNG: देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी अब अपनी नई बलेनो के टॉप ट्रिप को CNG में लेकर आ रही है। नए मॉडल को अगले साल भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 (bharat mobility global expo 2025) में पेश किया जाएगा। आपको बता दें कि कुछ समय पहले ही मारुति सुजुकी स्विफ्ट और डिजायर को लॉन्च किया था और ग्राहकों को ये दोनों गाड़ियां खूब पसंद आ रही हैं। इसी बात को ध्यान में रखते हुए अब कंपनी ने बलेनो के ट्रिप मॉडल को CNG में लेकर आ रही है।

Advertisement

नये ट्रिप में पहले से ज्यादा माइलेज मिलने के साथ ही एक्स्ट्रा फीचर्स भी मिल सकते हैं। इस नए मॉडल को लेकर मारुति सुजुकी की तरफ से अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की गई है कि इसे भारत में वह कब लॉन्च करेगी। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में नए टॉप-स्पेक CNG ट्रिम को पेश कर सकती है।

Advertisement

इंजन और पावर

सोर्स और मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बलेनो के नए टॉप-स्पेक CNG ट्रिम में इंजन ऑप्शन को मौजूदा वेरिएंट के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है। नए टॉप ट्रिम में सामान्य पेट्रोल मॉडल की तुलना में कम पावर मिलेगी। इंजन की बात करें तो नये CNG  ट्रिम में 1197cc का इंजन दिया गया है, जो 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आती है। यह इंजन 76 bhp की पावर और 98 Nm का टॉर्क जनरेट करता है।

Advertisement

मौजूदा बलेनो CNG  के इंजन की बात करें तो ये केवल दो वेरिएंट में है, जो  डेल्टा और ज़ेटा वेरिएंट है। इसमें 1.2-लीटर, 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया गया है। इसमें लगा हुआ इंजन 88 bhp की अधिकतम पावर और 113 Nm की टॉप टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन को CNG में स्विच करने पर 76 bhp की अधिकतम पावर और 98 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। लेकिन नए मॉडल में आपको कम पावर  मिलने वाली है।

डिजाइन और फीचर्स

नई बलेनो CNG के डिजाइन में कोई बदलाव देखने को नहीं मिलेगा। मौजूदा मॉडल की तरह नए मॉडल में DRLS और राउंड वाले फॉग लैंप के साथ LED हेडलाइट सेटअप के साथ समान फ्रंट फेशिया देखने के लिए मिलेगा। इसके अलावा इसके रियर लुक में भी कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। फीचर्स की बात करें तो क्रूज कंट्रोल, ऑटो-फोल्डिंग ORVMs, ऑटो-डिमिंग IRVM और 360-डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स देखने के लिए मिलेंगे। इसके अलावा इसमें 9-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी मिलेगा।

यह भी पढ़ें: Delhi-NCR में 3 लाख से कम में खरीदें सेकंड हैंड Wagon R और Swift! ऐसे मिलेगी बेस्ट डील

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो