whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Maruti Fronx Hybrid: 30km का माइलेज, हाइब्रिड इंजन, मार्केट में एंट्री लेगी मारुति की ये कार

Fronx Hybrid: मारुति सुजुकी भारत में इस साल हाइब्रिड कारों लॉन्च करने की तैयारी में है। साल की शुरुआत फ्रोंक्स हाइब्रिड से होने की उम्मीद है। यह कार 30kmpl से ज्यादा का माइलेज ऑफर कर सकती है।
09:15 AM Jan 03, 2025 IST | Bani Kalra
maruti fronx hybrid  30km का माइलेज  हाइब्रिड इंजन  मार्केट में एंट्री लेगी मारुति की ये कार

2025 Maruti Fronx Hybrid: 17 जनवरी से Bharat Mobility Global Expo 2025 दिल्ली में शुरू हो रहा है। हर बार की तरह इस बार भी कई नई कारें लॉन्च होने जा रही हैं। एक्सपो में मारुति सुजुकी भी अपनी नई फ्रोंक्स एसयूवी को पेश करेगी, लेकिन इस बार इसे हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ उतारा जाएगा। मारुति सुजुकी अपनी इलेक्ट्रिक कारों के साथ अब तेजी से हाइब्रिड टेक्नोलॉजी पर भी काम कर रही है। देश में हाइब्रिड टेक्नोलॉजी का भविष्य काफी ब्राइट है। मारुति सुजुकी अगले साल से अपनी कारों में स्थानीय रूप से विकसित की गई स्ट्रांग हाइब्रिड सिस्टम की पेश कर सकती है।

Advertisement

नई Fronx फेसलिफ्ट अब हाइब्रिड में आएगी  जिसकी वजह से इसकी माइलेज में तो इजाफा होगा ही साथ ही परफॉरमेंस भी काफी बेहतर होने वाली है। उम्मीद जताई जा रही है कि इसके बाद मारुति नई बलेनो, आगामी नई कॉम्पैक्ट MPV और भविष्य के अन्य मॉडल्स में भी भारत में विकसित की जाने वाली हाइब्रिड तकनीक को शामिल कर सकती है।

Upcoming hybrid cars in india

Advertisement

मारुति सुजुकी और टोयोटा इस साल से इलेक्ट्रिक मोबिलिटी में बदलाव करने की तैयारी कर रही हैं। मारुति अपनी हाइब्रिड तकनीक पर तेजी से काम कर रही है। कंपनी इस तकनीक को ऑप्शन के तौर पर लेकर आएगी। स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड टेक्नोलॉजी की मदद से माइलेज का जबरदस्त इजाफा होता है। इसमें एक छोटी बैटरी लगी होती है जो अपने आप चार्ज होती रहती है।

Advertisement

कार पहले बैटरी पर चलती है उसके बाद रेंज कम होने पर फ्यूल पर शिफ्ट हो जाती है। जबकि इलेक्ट्रिक कारों को चार्ज करना पड़ता है जिसकी वजह से 4-8 घंटे तक का समय लग जाता है।  माना जा रहा है कि मारुति सुजुकी की स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड कारें 30km से ज्यादा की माइलेज दे सकती है।

Maruti FRONX

Maruti FRONX

Fronx हाइब्रिड देगी 30kmpl से ज्यादा का माइलेज

Fronx Hybrid में नया Z12E  पेट्रोल इंजन मिलेगा, यही इंजन इस समय स्विफ्ट और डिजायर को पावर देता है। मारुति सुजुकी का इन-हाउस विकसित स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड सिस्टम को भी इसी कार में शामिल करेगी। संभावना जताई जा रही है कि यह कार 30 kmpl से ज्यादा का माइलेज ऑफर कर सकती है।

हाइब्रिड पावरट्रेन के अलावा, अपडेटेड फ्रोंक्स के डिजाइन में भी थोड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। इसके इंटीरियर को अपग्रेड मिलने की उम्मीद है। मारुति सुजुकी फ्रोंक्स को ऑटो एक्सपो 2025  में भी पेश कर सकती है। इस बार सेफ्टी के लिए इसमें ABS+EBD और 6 एयरबैग्स के साथ ADAS लेवल 2 मिल सकता है। इस समय इस कार की शुरुआती कीमत 7.51 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।

यह भी पढ़ें: आ रही है बजाज की नई Pulsar RS200, मिल सकते हैं सबसे एडवांस्ड फीचर्स

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो