होमखेलवीडियोधर्म मनोरंजन..गैजेट्सदेश
प्रदेश | हिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारदिल्लीपंजाबझारखंडछत्तीसगढ़गुजरातउत्तर प्रदेश / उत्तराखंड
ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थExplainerFact CheckOpinionनॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

2025 New Renault Duster: पहली बार नजर आई नई डस्टर, कब होगी लॉन्च? हो गया खुलासा

Duster spied in India: हाल ही में रेनो की नई डस्टर टेस्टिंग के दौरान नजर आई है। भारत में काफी से इसके लॉन्च को लेकर खबरें आ रही है। इस बार डस्टर एक दम नए अंदाज में आ रही है...
05:45 AM Nov 10, 2024 IST | Bani Kalra
Advertisement

Duster spied in India: रेनो की नई डस्टर का इंतजार भारत में बड़ी बेसब्री से हो रहा है। क्योंकि फर्स्ट जनरेशन डस्टर को जितनी कामयाबी मिली थी उतनी कामयाबी हर SUV को नहीं मिलती। डिजाइन से लेकर स्पेस और परफॉरमेंस के मामले में डस्टर ने ग्राहकों के दिलों में अपनी ऐसी जगह बनाई कि आज तक डस्टर के लिए वही प्यार और रिस्पेक्ट बरकरार है। अगर आप भी ब्रेजा, वेन्यू और सोनेट जैसी बेहद खराब SUVs से बोर हो गये हैं और ओरिजिनल डस्टर का इन्तजार कर रहे है तो आपके लिए गुड न्यूज़ है... हाल ही में नई डस्टर टेस्टिंग के दौरान नजर आई है और अब जल्द ही इसे लॉन्च किया जाना तय है। आइये जानते हैं इस नई SUV के बारे में,,,

Advertisement

5 और 7 सीटर ऑप्शन में आएगी नई डस्टर

इससे पहले डस्टर को हम 5 सीटर में देख ही चुके हैं। लेकिन अब खबर आ रही है कि नई डस्टर 5 सीटर के साथ 7 सीटर ऑप्शन में भी आ सकती है। नई Renault Duster अब पहले की तुलना में बड़ी होगी। इसे C सेगमेंट में लाया जाएगा। 3rd जनरेशन डस्टर और इसके 7-सीटर मॉडल को हम सभी जल्दी ही देख पाएंगे। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो नई Renault नई Duster पर काम कर रही है। इस्टे टेस्ट किया जा रहा है।  नए मॉडल को अगले साल ऑटो एक्सपो 2025 में पेश किया जा सकता है ।

renault duster

आपको बता दें कि Renault ग्रुप ने आधिकारिक तौर पर घोषणा की है कि डेसिया, अल्पाइन, मोबिलाइज़ और रेनॉल्ट PRO सहित समूह के सभी ब्रांड इवेंट में नई कारों को पेश किया जाएगा। नई डस्टर में इस बार कई बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे। नई डस्टर के फ्रंट में नई ग्रिल, नया बोनट और बंपर भी देखने को मिलेगा। इसके फ्रंट, साइड प्रोफाइल और रियर लुक को पूरी तरह से बदल दिया जाएगा में। नई डस्टर के इंटीरियर को पहले से ज्यादा प्रीमियम बनाया जाएगा।

Advertisement

3 इंजन ऑप्शन

सोर्स के मुताबिक नई डस्टर को तीन इंजन ऑप्शन में पेश किया जा सकता है। इसमें 1.0L ,1.2L और 1.5L हाइब्रिड इंजन में उतारा जा सकता है। सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें एंटी लॉक ब्रेकिंग के सतह EBD, 6 एयरबैग्स, क्रूज कंट्रोल और Level 2 ADAS को शामिल किया जाएगा। नई डस्टर 5 और 7 सीटर ऑप्शन में आएगी। कंपनी इसे 10 लाख रुपये से कम कीमत में लॉन्च कर सकती है।

इनसे होगा मुकाबला

नई डस्टर का सीधा मुकाबला Maruti  brezza, Kia Sonet, Hyudai Venue,  Mahindra XUV 3XO जैसी करों से होगा। वहीं अगर यह 7 सीटर में आती है तो इसका मुकाबला Ertiga और Kia Carens से होगा। भारत में 7 सीटर कारों की खूब डिमांड है। ऐसे में नई डस्टर भारत में अगर सही कीमत में आती है तो कामयाबी मिलना तय है।

यह भी पढ़ें: भारत में सबसे ज्यादा बिकी ये 5 SUV, ब्रेजा को पीछे छोड़ No.1 बनी ये SUV

Open in App
Advertisement
Tags :
2025 New Renault Duster2025 Renault Dusterautos
Advertisement
Advertisement