whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

अब Maruti का क्या होगा? Tata ला रही है सस्ती कूपे CNG SUV, इतनी होगी कीमत

2025 Curvv CNG launch: अगर आप एक CNG कार ख़रीदने का प्लान का रहे हैं तो थोड़ा इंतजार आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है क्योंकि टाटा मोटर्स अपनी Curvv CNG SUV को अगले साल लॉन्च करने जा रही है...
10:43 AM Dec 24, 2024 IST | Bani Kalra
अब maruti का क्या होगा  tata ला रही है सस्ती कूपे cng suv  इतनी होगी कीमत

Tata Curvv CNG launch: भारत में CNG कारों की मांग तेजी से बढ़ रही है। इस साल भी कई नए मॉडल आये जिन्हें ग्राहकों ने खूब पसंद किया। नए साल में भी कई नई कारें दस्तक देने जा रही हैं जिनमें CNG कारों पर भी नजर रहेगी। टाटा मोटर्स भी अपने CNG पोर्टफोलियों को और भी बड़ा करने की तैयारी में लगी है। बताया जा रहा है कि नये साल में कंपनी कई नए मॉडल से पर्दा उठाने जा रही है। इस बार टाटा अपनी इस साल लॉन्च हुई पहली कूपे एसयूवी Curvv का CNG मॉडल लेकर ला रही है। इस समय Curvv पेट्रोल, डीजल और CNG में उपलब्ध है। कर्व CNG को अगले साल लॉन्च करने की योजना बनाई जा रही है। लेकिन कंपनी की तरफ से अभ तक इस बारे में कोई भी जानकारी नहीं मिली है।

Advertisement

दो छोटे CNG टैंक

Tata Curvv CNG में भी 30-30 लीटर के (60 लीटर) दो CNG टैंक शामिल किये जाएंगे। CNG टैंक के बाद भी इसके बूट में स्पेस की कोई कमी नहीं होने वाली। Twin CNG सिलिंडर टेक्नोलॉजी के टाटा की दूसरी कारों में भी स्पेस की कोई दिक्कत नहीं होती है। खास बात ये है कि यह भारत की पहली सीएनजी कार है जिसमें टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ सीएनजी किट दी गई है।

Advertisement

क्या डिजाइन में होगा बदलाव

Tata Curvv CNG के डिजाइन में कोई बदलाव देखने को नहीं मिलेगा और ना ही इसके इंटीरियर कुछ चेंज होगा। सेफ्टी के लिए यह गाड़ी अव्वल है। भारत में टाटा कर्व CNG को इस साल के अंत तक या फिर अगले साल ऑटो एक्सपो में पेश किया जा सकता है। जो लोग ज्यादा माइलेज की उम्मीद करते हैं उन्हें कर्व CNG का इन्तजार करना चहिये। इसकी कीमत 10 लाख रुपये के आस-आस आ सकती है।

Advertisement

इंजन, पावर  और सेफ्टी

Tata Curvv CNG में 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन जो करीब  99 bhp and 170 Nm का टॉर्क देगा। लेकिन सीएनजी किट के साथ, पावर और टॉर्क आउटपुट में कुछ बदलाव किये जा सकते हैं। यही इंजन Nexon CNG को भी पावर देता है। टाटा कर्व CNG में सेफ्टी फीचर्स की कोई कमी नहीं होगी। यह कार पहले ही क्रैश टेस्ट में 5 स्टार रेटिंग प्राप्त कर चुकी है। कर्व में 6 एयरबैग्स, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, EPS, ब्रेक असिस्ट, 3 पॉइंट सीट बेल्ट और डिस्क ब्रेक की सुविधा मिल सकती है।

JBL का साउंड सिस्टम

ग्राहकों की सहूलियत के लिए Tata Curvv में12.3 इंच का टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जा सकता है। म्यूजिक लवर्स के लिए इस गाड़ी में 9 स्पीकर और JBL का वॉयस असिस्ट सिस्टम दिया गया है। यह कार 10.25 इंच के डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले के साथ ऑफर की जा रही है, जिससे इसे हाई क्लास इंटीरियर लुक मिलता है। टाटा नेक्सन सीएनजी की कीमत 8.99 लाख रुपये से शुरू होती है।

यह भी पढ़ें: भारत में सबसे ज्यादा बिकी ये 5 बाइक्स, हीरो की ये बाइक फिर बनी NO.1

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो