27km की माइलेज के साथ आया Maruti Grand Vitara का अवतार, अब तगड़े फीचर्स के साथ
Maruti launched: त्योहारी सीजन में अपनी बिक्री को बूस्ट करने के लिए मारुति सुजुकी ने ग्रैंड विटारा का डोमिनियन एडिशन कर बाजार में पेश किया है। यह तीन अलग-अलग वेरिएंट में उपलब्ध है और एडिशनल एक्सेसरीज के साथ आता है। जिसका मतलब है कि उनकी कीमत वही है जिस वेरिएंट पर वे बेस्ड हैं। एक्सेसरीज पैक की कीमत 52,699 रुपये है, नया एडिशन ग्रैंड विटारा हाइब्रिड पर उपलब्ध नहीं यह ने एडिशन इस गाड़ी के Delta वैरिएंट और उससे ऊपर के वैरिएंट पर ही पेश क्या गया है।
मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा का डोमिनियन एडिशन डेल्टा, जीटा और अल्फा वैरिएंट में उपलब्ध होगा और एक्सेसरीज पैक की कीमत एक्सेसरीज पैक की कीमत 48,599, 49,999 और 52,699 रुपये तक है।
एक्सेसरीज पैकेज जोड़ने के बावजूद भी कंपनी ने कार की कीमत में कोई इजाफा नही किया गया। इसकी कीमत 10.99 लाख रुपये से 20.99 लाख रुपये के बीच है। ग्रैंड विटारा का सीधा मुकाबला हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, स्कोडा कुशाक, फोक्सवैगन टाइगुन, टोयोटा हाइराइडर, टाटा कर्व और सिट्रोएन बेसॉल्ट से है।
इंजन और ऑफर
इंजन की बात करें तो ग्रैंड विटारा में 1.5-litre माइल्ड हाइब्रिड पेट्रोल इंजन लगा है। यह 88hp की पावर CNG वैरिएंट की पावर ऑफ़र करता है। गाड़ी में लगा ये इंजन काफी अच्छा है। सिटी और हाईवे पर इसका प्रदर्शन काफी अच्छा है। खराब रास्तों पर यह गाड़ी आसानी से निकल जाती है।
Grand Vitara पर एक लाख का डिस्काउंट
अगर आप इस महीने Grand Vitara hybrid खरीदने की सोच रहे हैं तो आपको एक लाख रूपये तक का डिस्काउंट मिलेगा। इसके अलावा इस गाड़ी पर 5 साल की एक्सटेंडेड वारंटी भी दी जा रह है। इसके अलावा CNG वैरिएंट पर 33100 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। ऑफर की ज्यादा जानकारी के लिए मारुति सुजुकी की डीलरशिप से सम्पर्क कर सकते हैं।
इसी महीने मारुति सुजकी अपनी फ्लॉप SUV Jimny पर भी 2.30 लाख रुपये का डिस्काउंट ऑफ़र कर रही है। जबकि बलेनो पर 47,100 रुपये की छूट दी जा रही है। इसके अलावा invcto पर 1.25 लाख का डिस्काउंट दिया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: 6 एयरबैग वाली इस SUV पर 2.40 लाख का डिस्काउंट! ऑफर खत्म होने पहले उठा लो फायदा