3 महीने पुरानी Mahindra Thar देखते ही देखते जलकर हुई खाक, जानें पूरा मामला
Mahindra Thar catches Fire: एसयूवी सेगमेंट में महिंद्रा थार बेहद लोकप्रिय है और यह बेस्ट सेलिंग मॉडल भी है। क्रैश टेस्ट रेटिंग में भी इसे 4 स्टार रेटिंग मिली है। अब सवाल ये है की जब थार इतनी महबूत और सेफ है तो भला इसमें आये दिन आग लगने वाली घटनाएं क्यों सामने आती रहती हैं। इस बार थार में आग लगने की एक और घटना सामने आई है।
राजस्थान के अनूपगढ़ जिले के रावला थाना क्षेत्र के रहने वाले लोकेश ने अपनी नई 4X 4, डीजल थार को अक्टूबर 2023 में ख़रीदा था। लेकिन सफ़र के दौरान अचानक थार में आग लग गई। क्या है पूरा मामला आइये जानते हैं...
3 महीने पुरानी थार में लगी भयंकर आग
महिंद्रा थार के ओनर लोकेश के मुताबिक 18 जनवरी को वो अपने भाई के साथ घर से रावलामंडी जा रहे थे। तभी चलती हुई थार में बोनट की तरफ से धुँआ निकलता हुआ दिखाई दिया। उन्होंने गाड़ी की स्पीड को कम किया, आग डैशबोर्ड की तरफ बढ़ गई थी। वो गाड़ी से तुरंत बाहर निकले....आग काफी बढ़ चुकी थी जिस पर काबू नहीं पाया जा सका, और देखते ही देखते उनकी तीन महीने पुरानी थार जलकर ख़ाक हो गई।
लोकेश ने थार को अक्टूबर 2023 में ख़रीदा था। थार के लिए के लिए उन्होंने 18.70 लाख रुपये चुकाए थे। थार में आग कैसे लगी इस बारे में कोई जानकारी नही मिली है। साथ ही कंपनी की तरफ कोई बयान भी नहीं आया है।
नहीं लगवाई बाहर से कोई एक्सेसरीज
लोकेश ने बताया कि उन्होंने नई थार में कोई एक्सेसरीज भी नहीं लगाईं थी। अब सवाल ये आ रहा है कि जब थार में किसी भी तरह की कोई एक्सेसरीज नहीं लगवाई तो फिर आग लगी कैसे ? क्या यह महिंद्रा की तरफ से कोई कमी है या कुछ और ? यह वाकई चिंता का विषय है। इन्तजार है कि आखिर थार में आग लगी कैसे?