भारत के इन 5 लोगों के पास हैं सबसे महंगी कारें, कीमत जान उड़ जाएंगे होश
भारत में कई लक्जरी और स्पोर्ट्स कारें हैं, जो अपनी कीमत और शानदार डिजाइन के कारण लोगों का ध्यान खींचती हैं। ये कारें सिर्फ उनकी तेज स्पीड या स्टाइल के लिए नहीं जानी जातीं, बल्कि उनके मालिकों की पहचान भी बनती हैं। भारत के कुछ सबसे अमीर और फैमस लोग, जैसे बिजनेस टाइकून, बॉलीवुड सितारे और क्रिकेटर, इन महंगी कारों के मालिक हैं। इन कारों की कीमत करोड़ों में होती है, और इन्हें खरीदना हर किसी के बस की बात नहीं है। आइए जानें भारत की कुछ सबसे महंगी कारें और उनके मालिकों के बारे में।
बेंटले मुलासेन EWB एडिशन (14 करोड़)
ब्रिटिश बायोलॉजिकल्स के प्रबंध निदेशक वी. एस. रेड्डी के पास बेंटली मुलसैन EWB एडिशन है, जिसकी कीमत लगभग 14 करोड़ रुपये है। इस लग्जरी कार में 6.75-लीटर V8 इंजन है, जो 506 हॉर्सपावर और 1,020 एनएम का टॉर्क उत्पन्न करता है।
रोल्स रॉयस फैंटम VIII EWB (10.49 करोड़)
मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी के पास कस्टमाइज्ड रोल्स-रॉयस फैंटम VIII EWB है, जिसकी कीमत 12 करोड़ रुपये से अधिक है। इस कार में 6.75-लीटर ट्विन-टर्बो V12 इंजन है, जो 571 BHP और 900 NM का टॉर्क देती है।
मर्सिडीज-बेंज S600 गार्ड (10.5 करोड़)
मुकेश अंबानी के लग्जरी कारों के शानदार कलेक्शन में मर्सिडीज S600 गार्ड भी शामिल है, जो एक बुलेटप्रूफ लग्जरी सेडान है। यह कार 6.0-लीटर V12 इंजन से लैस है, जो 523 हॉर्सपावर और 830 NM का टॉर्क देती है। करीब 10 करोड़ रुपये की यह कार सेफटी और परफॉर्मेंस दोनों का बेहतरीन कॉम्बीनेशन है।
रोल्स रॉयस घोस्ट ब्लैक बैज (10 करोड़)
बॉलीवुड अभिनेता इमरान हाशमी की कारों में रोल्स रॉयस घोस्ट ब्लैक बैज सबसे महंगी है, जिसकी कीमत लगभग 12.25 करोड़ रुपये है। इस लग्जरी कार में 6.75-लीटर ट्विन-टर्बोचार्ज्ड V12 इंजन है, जो 592 BHP और 900 NM का टॉर्क देती है।
मैकलारेन 765 LT स्पाइडर (12 करोड़)
हैदराबाद के बिजनेसमैन नसीर खान के पास मैकलारेन 765 LT स्पाइडर है, जिसकी कीमत लगभग 12 करोड़ रुपये है। इस हाई-परफॉर्मेंस स्पोर्ट्स कार में 4.0-लीटर ट्विन-टर्बो V8 पेट्रोल इंजन है, जो 765 BHP और 800 NM का टॉर्क देती है। इसमें 7-स्पीड सीक्वेंशियल गियरबॉक्स भी है, जो इसकी परफॉर्मेंस को और बेहतर बनाता है।
ये भी पढ़ें: दुनिया के इन 7 शहरों में नहीं चलतीं गाड़ियां, जानें लोग कैसे करते हैं सफर