whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Car Driving in Fog: कोहरे में गाड़ी चलाते समय इन 7 बातों का रखें ध्यान, फायदे में रहेंगे

Car Driving in Fog: कोहरे में गाड़ी चलाने समय अगर कुछ जरूरी बातों का ध्यान ध्यान रखा जाए तो आसानी से ड्राइव कर पाएंगे और पूरी सेफ्टी भी मिलेगी।
08:05 AM Dec 19, 2024 IST | Bani Kalra
car driving in fog  कोहरे में गाड़ी चलाते समय इन 7 बातों का रखें ध्यान  फायदे में रहेंगे

Driving in Fog: सर्दी के मौसम में जब कोहरा बढ़ने लगता है तब गाड़ी चलाना काफी कठिन हो जाता है। कोहरे के कारण रोड पर कुछ दिखाई नही देता जिसकी वजह से हर साल न जाने कितने ही लोग सड़क हादसे में जान गंवा बैठते हैं क्योकि ठंड और कोहरे की वजह से रोड्स पर विजिबिलिटी काफी कम रह जाती है। लेकिन थोड़ी सी सावधानी बरती जाये तो कोहरे में भी सुरक्षित गाड़ी चला सकते हैं और किसी बड़ी दुर्घटना से बच सकते हैं।

Advertisement

Reflective Tape का करें इस्तेमाल

अपनी गाड़ी के फ्रंट, साइड और रियर में Reflective Tapes का इस्तेमाल जरूर करें , इस टेप को लगाने का फायदा यह है कि ये टेप दूर से भी चमकती है जिससे आपके पीछे ड्राइव करने वाले को पता चलता है कि आगे कोई कार चल रही है। यह टेप आसानी से उपलब्ध है।

Fog Remover स्प्रे

कार में Windshield Fog Remover स्प्रे का इस्तेमाल करें। इस स्प्रे को शीशे पर इस्तेमाल करने से धुंध को जमती नहीं और क्लियर व्यू मिलता है जिससे सेफ ड्राइविंग करने में मदद मिलती है। ये स्प्रे आपको आसानी से मार्केट में मिल जाएगा।

Advertisement

Advertisement

गाड़ी की स्पीड रखें कम

कोहरे (Fog) में गाड़ी चलाते समय स्पीड पर कम होनी जरूरी है ताकि अगर अचानक ब्रेक लगाने पर आप आराम से गाड़ी रोक सकें। कई बार एकदम नजदीक की विजिबिलिटी भी खराब होती है।ऐसे में स्पीड में चलने पर आपकी गाड़ी आगे चल रही गाड़ी से टकरा सकती है।

विंडो को थोड़ा खोल दें

कोहरे में गाड़ी चलाते समय विंडो को थोड़ा सा खोल कर रखें ताकि आप सड़क पर वाहनों की भी आवाज़ सुन सकें। कोहरें के दौरान शांत सड़क पर वाहनों की आवाज आपकी पूरी मदद करेगी।

Low बीम का इस्तेमाल

कोहरे में विजिबिलटी के लिए गाड़ी की हेडलाइट्स को लो बीम (low beam headlights) पर रखना चाहिए। अगर कोहरे में हेड लाइट्स हाई बीम पर रहेगी तो आंखों पर ज्यादा जोर पड़ेगा और आपको गाड़ी चलाते समय दिक्कत आएगी। आप अपन वाहन में फॉग लैंप्स (Fog Lamps) भी लगवा सकते हैं, यह कोहरे को काटने में कारगर हैं, बस इनकी रोशिनी पीली होनी चाहिए।

सफेद पट्टी है फायदेमंद

कोहरे में विजिबिलिटी बहुत होती है ऐसे में सड़क के किनारे बनी सफेद पट्टी को ध्‍यान में रखें इसे एक गाइड के तौर पर प्रयोग करें। ये आपकी गाड़ी सीधे रस्‍ते पर चलाने में पूरी मदद करेंगे।

एकदम ब्रेक लगाने से बचें

कोहरें में स्पीड से गाड़ी न चलायें, इतना ही नहीं एक दम से ब्रेक लगाने से भी बचें। क्योंकि ऐसा करने से पीछे से आ रही गाड़ी आपकी गाड़ी को ठोक सकती है। इतना ही नहीं आगे चल रहे वाहन से भी दूरी बना कर रखें।

यह भी पढ़ें:  Hyundai Creta हुई 1.34 लाख रुपये सस्ती, लेकिन इन ग्राहकों को ही मिलेगा फायदा

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो