आ गया AC वाला हेलमेट! अब चिलचिलाती गर्मी से तुरंत मिलेगी राहत, जानें कीमत
AC Helmet: टू-व्हीलर चलाते समय हमेशा हेलमेट पहनना चाहिये। आजकल हाई टेक फीचर्स वाले हेलमेट आने लगे हैं। ब्लूटूथ हेलमेट और स्पीकर वाले हेलमेट आपने खूब देखे होंगे, लेकिन अब बाजार में AC वाले हेलमेट भी काफी चर्चा में हैं। टू-व्हीलर चलाते समय सबसे ज्यादा हेलमेट ही गर्म होता है, क्योंकि धूप सीधा हेलमेट पर पड़ती है।
सिग्नल पर जो ट्रैफिक पुलिस वाले खड़े होते हैं उनका तो गर्मी में हाल बेहाल हो जाता है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए हैदराबाद बेस्ड जर्श सेफ्टी (Jarsh Safety) ब्रांड ने अपना AC हेलमेट पेश किया है जिसकी कीमत 13 हजार रुपये से शुरू होती है। आइये जानते हैं इस हेलमेट के फीचर्स के बारे में..
10 घंटे चलेगा AC
इस हेलमेट में एक छोटा सा AC फिट किया है, जिसका वजन 200 ग्राम है। दावा किया गया है कि यह AC तापमान को 10-15 डिग्री तक कम करने में मदद करता है। फुल चार्ज पर यह हेलमेट 10 घंटे साथ निभाता है। इस हेलमेट की कीमत 13 से 17 हजार रुपये तक है। इस हेलमेट का डिजाइन आम हेलमेट से थोड़ा अलग है और इसे पहनना भी काफी आसान है।
ऐसे करता है काम
ये एसी वाला हेलमेट बैटरी से चलता है। हेलमेट में एयर वेंट्स लगे होते हैं, जो ठंडी हवा को अंदर लाते हैं और गर्म हवा को बाहर निकालते हैं, इस वजह से गर्मी से राहत मिलती रहती है।
इतना ही नहीं गर्मी से होने वाली थकान भी दूर होती है और पसीना भी नहीं आता। अगर आपके पास बजट की समस्या नहीं है तो आप इस हेलमेट को खरीद सकते हैं। कंपनी ने इस हेलमेट में सेफ्टी का भी पूरा ध्यान रखा है।
यह भी पढ़े: 1.20 लाख में WagonR तो 1.60 लाख में Swift मिल रही है यहां, EMI का भी मिलेगा फायदा