नई TVS Apache RTR 160 4V भारत में हुई लॉन्च, अब शामिल हुए ये जबरदस्त फीचर्स
2024 TVS Apache RTR 160 4V: भारत की सबसे भरोसमंद टू-व्हीलर कंपनी TVS Motors ने अपने ग्राहकों के लिए 160cc बाइक Apache RTR 160 4V को अपडेट करके बाजार में लॉन्च कर दिया है। कंपनी की ओर से अपडेट में कुछ नए फीचर्स और तकनीक को जोड़ा गया है। यह एक नेकेड बाइक है और इसकी परफॉरमेंस भी आपको निराश होने का मौका नहीं देती। टीवीएस की ओर से अपडेटिड Apache RTR 160 4V बाइक की एक्स शोरूम कीमत 1.40 लाख रुपये रखी गई है। आइये जानते हैं इसके फीचर्स और इंजन के बारे में...
कितना दमदार इंजन
TVS Apache RTR 160 4V में 159.7 सीसी की क्षमता का ऑयल कूल्ड फ्यूल इंजेक्टिड 4 वॉल्व इंजन दिया गया है। जिससे बाइक को 17.55 पीएस की पावर और 14.73 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। यह इंजन 5 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। सिटी और हाईवे पर बाइक की परफॉरमेंस बेहतर है। इस बाइक को कंपनी ने यूथ को टारगेट करने के लिए ही डिजाइन किया है।
बाइक में मिलते हैं ये एडवांस्ड फीचर्स
नई अपाचे में कुछ अच्छे फीचर्स को शामिल किया गया है। बाइक में राइडिंग के लिए 3 मोड्स दिए गए हैं जिनमें स्पोर्ट, अर्बन और रेन शामिल हैं। इसमें 37mm का यूएसडी फॉर्क दिया गया है जो राइड को बेहतर बनाने में मदद करता है।
इस बाइक में TVS SmartXonnect तकनीक को दिया गया है। इस तकनीक के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, टर्न बाय टर्न नेविगेशन, कॉल और एसएमएस अलर्ट, वॉयस असिस्ट की सुविधा मिलती है। बाइक में जीटीटी तकनीक को भी दिया गया है जिससे ट्रैफिक में आसानी होती है और एडजस्टेबल क्लच और लीवर से ज्यादा सुविधा मिलती है।
बेहतर ब्रेकिंग के लिए बाइक में ड्यूल चैनल एबीएस के साथ डिस्क ब्रेक की सुविधा मिलती है। इसके अलावा इसमें LED हेडलाइट और टेल लैंप के साथ Bullpup exhaust दिया गया है। ग्राहक इस बाइक को Granite Grey, Matte Black, and Pearl White जैसे रंगों में खरीद सकते हैं। इसके साथ ही इसमें रेस इंस्पायर्ड ग्राफिक्स, गोल्डन फिनिश यूएसडी फॉर्क्स, रेड अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। इस बाइक का सीधा मुकाबला बजाज पल्सर से होगा।
यह भी पढ़ें: नई Renault Duster हुई लॉन्च, बदल गया पूरा डिजाइन, जानें कब शुरू होगी बिक्री