होमखेलवीडियोधर्म मनोरंजन..गैजेट्सदेश
प्रदेश | हिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारदिल्लीपंजाबझारखंडछत्तीसगढ़गुजरातउत्तर प्रदेश / उत्तराखंड
ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थExplainerFact CheckOpinionनॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

Toyota Vellfire में ऐसा क्या खास? आमिर, अलिया के बाद अब अक्षय कुमार ने ख़रीदा

टोयोटा वेलफायर में फीचर्स की भरमार है, इसमें 60 से ज्यादा कनेक्टेड फीचर्स को शामिल हैं। इस गाड़ी में इमरजेंसी सर्विस, व्हीकल डायग्नोस्टिक्स, जिनमें रिमोट डोर लॉक/अनलॉक और ड्राइवर मॉनिटरिंग अलर्ट जैसे फीचर्स शामिल हैं।
10:15 AM Nov 13, 2024 IST | Bani Kalra
Advertisement

Akshay Kumar New Car: बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार ने हाल ही में अपने गैराज में एक नई लक्जरी कार टोयोटा वेलफायर को शामिल किया है। यह एक बेहतरीन, प्रीमियम एमपीवी है जिसमें विशाल इंटीरियर देखने को मिलता है यह आम गाड़ियों से काफी अलग । अक्षय कुमार से पहले टोयोटा वेलफायर को आलिया भट्ट से लेकर आमिर खान भी खरीद चुके हैं। वेलफायर अपने आराम और विश्वसनीयता के लिए जानी जाती है। टोयोटा वेलफायर की कीमत लगभग 1.32 करोड़ रुपये बताई जा रही है। आइये जानते हैं इस गाड़ी के टॉप फीचर्स

Advertisement

वेलफायर में हाइब्रिड टेक्नोलॉजी

वेलफायर में 2.5 का इंजन है जो 142kw  की पावर  और 240Nm  का टॉर्क जेनरेट करता है इसमें हाइब्रिड तकनीक का इस्तेमाल किया गया है, जिससे मिलती ही बेहतर माइलेज। वेलफायर का सेल्फ-चार्जिंग स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड मॉडल 40% दूरी और 60% समय तक जीरो एमिशन मोड पर चलने में सक्षम है। इसका माइलेज 19.28 किमी प्रति लीटर बताया गया है। अब इसका इंजन दमदार तो है, साथ ही माइलेज के लिहाज से भी गाड़ी काफी बढ़िया है।

60 से अधिक कनेक्टेड फीचर्स

टोयोटा वेलफायर में फीचर्स की भरमार है, इसमें 60 से ज्यादा कनेक्टेड फीचर्स को शामिल हैं। इस गाड़ी में इमरजेंसी सर्विस, व्हीकल डायग्नोस्टिक्स, जिनमें रिमोट डोर लॉक/अनलॉक और ड्राइवर मॉनिटरिंग अलर्ट जैसे फीचर्स शामिल हैं। सेफ्टी के लिए  इसमें ADAS, क्रूज कंट्रोल, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर, लेन ट्रेस असिस्टेंस और  हाई बीम एलईडी हेडलैंप जैसे फीचर्स भी वेलफायर में शामिल हैं।

Advertisement

टोयोटा वेलफायर के फीचर्स

टोयोटा ने वेलफायर को बेहद आरामदायक यात्रा के हिसाब से डिजाइन किया है। इसके पिछले हिस्से में सोफे जैसी सीट्स मिली है जो कितनी भी लंबी यात्रा होने पर आपको बिल्कुल थकने नहीं देती। ये कैप्टन सीट्स वेंटिलेटेड हैं और हीटेड फंक्शन के साथ यहां आपको फोल्ड होने वाला टेबल भी मिलता है। इसमें 15 जेबीएल स्पीकर दिए गये हैं। इस गाड़ी का डिजाइन वैनिटी वैन की तरह लगता है।

टोयोटा वेलफायर की बिक्री में आया उछाल

टोयोटा वेलफायर की बिक्री अब तेजी से उछाल देखने को मिला है। इस गाड़ी अक्टूबर में शानदार प्रदर्शन किया है। पिछले महीने इस गाड़ी की 115 यूनिट बिकीं। जबकि सितंबर में ये आंकड़ा 87 यूनिट का था। यानी इसकी 27 यूनिट ज्यादा बिकी।

यह भी पढ़ें: Driving in Fog: कोहरे में गाड़ी चलाते समय ना करें ये गलतियां, वरना पड़ सकता है भारी

 

Open in App
Advertisement
Tags :
Akshay Kumar new carToyota Vellfire
Advertisement
Advertisement