Kia की सस्ती SUV भारत में होगी लॉन्च, Sonet से कम हो सकती है कीमत
All New Kia Syros: भारत में कॉम्पैक्ट SUVs का बाजार बड़ा हो रहा है। हर लगभग हर कार निर्माता के पास कॉम्पैक्ट SUV के रूप में एक मॉडल तो जरूर है। अब भारत में कई और नए मॉडल भी लॉन्च होने जा रहे हैं। अगले साल भारत में ऑटो एक्सपो 2025 आयोजित किया जाएगा, जहां कई नए मॉडल पेश किये जायेंगे। Kia India ने भी अभी से तैयारी शुरू कर दी है। कंपनी अपनी नई कॉम्पैक्ट SUV ‘Syros’ को अगले लॉन्च करने जा रही है। सोर्स के मुताबिक नया मॉडल किफायती होगा। चलिए जानते हैं क्या कुछ खास देखने को मिलेगा नई Syros में...
इंजन और पावर
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नई Kia Syros में 1.2L का पेट्रोल और 1.0L का टर्बो इंजन मिल सकता है। इसके अलावा कंपनी इस मॉडल को CNG में भी लॉन्च कर सकती है। मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन की भी सुविधा इसमें मिलेगी।
फीचर्स
Kia की नई कार में टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 360 डिग्री कैमरा, रियर सीट पर एसी वेंट,एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के EBD की भी सुविधा भी सुविधा मिलेगी इसमें क्रूज कंट्रोल और क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स शामिल होंगे।
हाल ही में Kia ने’ Syros के नाम से ट्रेडमार्क रजिस्टर्ड करा लिया है। पहले इस कार का नाम Clavis रखा गया था, बाद में इसका नाम बदला गया है। ग्राहकों की जरूरत को देखते हुए इसमें सनरूफ की भी सुविधा मिलेगी। नई Kia Syros में स्पेस काफी अच्छा मिल सकता है। इसमें 5 लोगों के बैठने की जगह मिलेगी।
कितनी होगी कीमत?
सोर्स के मुताबिक नये मॉडल को Sonet के नीचे लाया जा सकता है। ऐसे में इसकी कीमत करीब 6-7 रुपये से शुरू हो सकती है। लेकिन अभी तक कंपनी की तरफ से इस नए मॉडल को लेकर बहुत ज्यादा फीचर्स का खुलासा नहीं हुआ है। भारत नई Kia Syros का सीधा मुकाबला टाटा पंच, मारुति सुजुकी ब्रेजा और हुंडई वेन्यू से होगा।
यह भी पढ़ें: Swift इंजन के साथ लॉन्च होंगी Maruti की 2 नई कारें, 4 नवंबर को उठेगा पर्दा!