340 हॉर्स पावर, 250 kmph की स्पीड, ये है नई Audi Q7, जानिये इसके टॉप फीचर्स
Audi Q7 facelift: भारतीय कार बाजार में ऑडी ने अपनी नई Q7 फेसलिफ्ट को बाजार में उतार दिया है। कंपनी ने इस नई SUV के एक्टीरियर से लेकर इंटीरियर को अपडेट किया है। अब यह पहले से ज्यादा एडवांस्ड हो गई है। नई Q7 फेसलिफ्ट की शुरूआती कीमत 88.66 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है। यह 340 हॉर्स पावर और 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध है। आइये जानते इसकी कीमत से लेकर टॉप फीचर्स के बारे में...
Audi Q7 facelift: कीमत
भारत में नई Audi Q7 फेसलिफ्ट को दो वैरिएंट में उतारा गया है। कीमत की बात करें तो इसके प्रीमियम प्लस TFSI वैरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 88.66 लाख रुपये है जबकि हाई स्पेक टेक्नोलॉजी TFSI की एक्स शोरूम कीमत 97.81 लाख रुपये है। कंपनी ने इसकी बुकिंग शुरू कर दी है। आप इसे Audi Dealership या वेबसाइट के माध्यम से बुक कर सकते हैं।
प्रीमियम और स्पोर्टी डिजाइन:
नई Audi Q7 फेसलिफ्ट एसयूवी का डिजाइन इम्प्रेस करता है। इसमें LED हेडलैंप, मोटे क्रोम सराउंड और हेक्सागोनल पैटर्न के साथ एक रि-डिजाइन की हुई फ्रंट ग्रिल देखने को मिलती है। इतना ही नहीं Q7 में अब नया बंपर भी दिया गया है जिसे फिर से डिजाइन किया है।
कलर ऑप्शन
नई Audi Q7 फेसलिफ्ट में आपको 5 कलर ऑप्शन मिलते हैं, जिसमें साखिर गोल्ड, वेटोमो ब्लू, मिथोस ब्लैक, समुराई ग्रे और ग्लेशियर व्हाइट कलर शामिल हैं। ये भी कलर्स बेहद रिच और प्रीमियम हैं। ग्राहक अपनी पसंद के हिसाब से उन्हें चुन सकता है।
लग्जरी इंटीरियर
नई Q7 का इंटीरियर अब पहले से ज्यादा प्रीमियम हुआ है और इसमें हाई टेक फीचर्स को शामिल किया है। इसमें 10.1 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और 12.3 इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले के साथ क्लाइमेट कंट्रोल पैनल दिया गया है। इतना ही नहीं नई Q7 में 4-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, पार्क असिस्ट के साथ 360-डिग्री कैमरा जैसे एडवांस फीचर दिए गए हैं। इसमें पैनोरमिक सनरूफ की भी सुविधा मिलती है।
8 एयरबैग, सेफ्टी की पूरी गारंटी!
पैसेंजर्स की सेफ्टी के लिए नई Q7 में 8 एयरबैग, EBD के साथ ABS, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, 360-डिग्री पार्किंग कैमरा और ADAS सेफ्टी शामिल है। इसके अलावा इसमें इलेक्ट्रिली एडजस्टेबल फ्रंट सीटें और पावर्ड टेल गेट की सुविधा मिलती है।
340 हॉर्स पावर वाला इंजन
नई SUV में 3.0 लीटर का V6 TFSI पेट्रोल इंजन दिया है जो 340hp का पावर और 500Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। यह इंजन 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस है। इसमें ऑल-व्हील-ड्राइव तकनीक की सुविधा मिलती है।
5.6 सेकंड में 0-100km की रफ़्तार
नई ऑडी Q7 फेसलिफ्ट बेहद फ़ास्ट एसयूवी है जो 5.6 सेकंड में 0-100 kmph की रफ्तार पकड़ सकती है और इसकी टॉप स्पीड 250 किलोमीटर प्रति घंटा है। नई ऑडी Q7 फेसलिफ्ट का सीधा मुकाबला BMW X5, Mercedes-Benz GLE और Volvo XC90 जैसे कारों से होगा।
यह भी पढ़ें: 4000 रुपये का कटेगा चालान, अगर नोएडा एक्सप्रेसवे पर चलाई इतनी रफ़्तार से कार