whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Bajaj CNG बाइक, इस डेट को होगी लॉन्च, platina से ज्यादा देगी माइलेज और कीमत...

Bajaj cng bike में 125 सीसी तक का इंजन ऑप्शन पेश किया जा सकता है। इसमें डिस्क ब्रेक के साथ नए डिजाइन का फ्यूल टैंक मिलेगा। बाइक में अलॉय व्हील के साथ ट्यूबलेस टायर मिलेंगे। यह बाइक हाई माइलेज और हैवी सस्पेंशन पावर के साथ आएगी।
10:02 PM May 03, 2024 IST | Amit Kasana
bajaj cng बाइक  इस डेट को होगी लॉन्च  platina से ज्यादा देगी माइलेज और कीमत

Bajaj cng bike may be launched on 18 june 2024 details in hindi: पेट्रोल के बढ़ते दामों के बीच लोग सीएनजी की बाइक का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस बीच बजाज की नई सीएनजी बाइक के 18 जून 2024 को लॉन्च होने की सुगबुगाहट है। कंपनी ने एक इवेंट में इसका खुलासा किया है। यह बाइक कैसी होगी? यह कितने की माइलेज देगी और इसकी कीमत कितनी होगी अब सबके मन में यही सवाल है?

Advertisement

Cng bike bajaj auto pulsar price,Cng bike bajaj auto pulsar on road price,Cng bike bajaj price,Cng bike bajaj on road price,Cng bike price in india,Cng bike price,bajaj cng bike price,hero cng bike,cng bike in india,upcoming cng bikes in india,cng bike average,hero cng bike price,

हाई माइलेज के साथ स्टाइलिश लुक 

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कंपनी अपनी इस बाइक को 100 से 125 सीसी इंजन ऑप्शन में पेश करेगी। इसमें एडवांस सेफ्टी फीचर्स जैसे डिस्क ब्रेक और एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम दिए जाएंगे। हालांकि कंपनी ने अभी अपनी इस बाइक की कीमत और अन्य डिटेल का खुलासा नहीं किया है। यह बाइक एक लाख रुपये एक्स शोरूम कीमत पर मिलेगी। इसमें दो से पांच किलो तक की गैस क्षमता वाला सिलेंडर मिल सकता है। यह बाइक 80 से 90 किलोमीटर प्रति किलो के हिसाब से माइलेज देगी।

Advertisement

टेस्टिंग के दौरान की गई स्पॉट

इससे पहले Bajaj cng बाइक को टेस्टिंग के दौरान कई बार स्पॉट किया गया है। इस बाइक में फ्यूल टैंक पर ग्राफिक्स मिलेंगे, यह बाइक आरामदायक सफर के साथ टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन पावर के साथ आएगी। बाइक में एलईडी लाइट मिल सकती हैं। बाइक में बड़ी हेडलाइट के साथ चौड़ी सीट मिलेगी। इसके एग्जॉस्ट हाई एंड बनाया जा सकता है।

Bajaj Platina में 72 kmpl की माइलेज

Bajaj Platina कंपनी की एंट्री लेवल बाइक है, जिसमें 102 cc का हाई माइलेज इंजन मिलता है। यह बाइक 72 kmpl की माइलेज देती, जो 4 स्पीड मैनुअल इंजन के साथ आती है। इस बाइक में 117 kg का वजन है और बजाज की इस बाइक में 11 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। बाइक की सीट हाइट 807 mm की है, जिससे कम हाइट वाले लोग भी इसे आसानी से चला सकते हैं।

Advertisement

ये भी पढ़ें: Tata की इन कारों की कीमत 10 लाख से कम, क्यों लें मंहगी गाड़ियां? जब इनमें ही एडवांस फीचर्स

ये भी पढ़ें: Maruti और Hyundai की 9 लाख से कम कीमत वाली यह कारें है बेस्ट, 30 की माइलेज और शानदार फीचर्स

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो