whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Bajaj CNG Bike: सीएनजी खत्म होने पर भी नहीं रुकेगी बाइक, शानदार है ये फीचर

Bajaj CNG Bike में स्टाइलिश हैंडलबार दिया गया है। राइट हैंडलबार पर एक बटन है जिससे सीएनजी और पेट्रोल पर इंजन शिफ्ट करने का ऑप्शन है, सीएनजी पर ये बाइक 200 से ज्यादा किलोमीटर तक चलेगी।
04:49 PM Jul 05, 2024 IST | Amit Kasana
bajaj cng bike  सीएनजी खत्म होने पर भी नहीं रुकेगी बाइक  शानदार है ये फीचर
Bajaj CNG Bike

Bajaj CNG Bike shift to petol feature details in hindi: आज टू व्हीलर मार्केट का बड़ा दिन है, देश की पहली सीएनजी बाइक लॉन्च जो हुई है। अभी तक बाजार में सीएनजी से चलने वाली केवल गाड़ियां या अन्य व्यवसायिक वाहन आते हैं। इस नई सीएनजी बाइक में गाड़ी वाला फीचर दिया गया है। दरअसल, इस बाइक में सीएनजी खत्म होने के बाद ये रुकेगी नहीं, बल्कि इसे पेट्रोल पर भी चलाया जा सकता है। बता दें बाइक में दो किलो का सीएनजी सिलेंडर और दो लीटर का पेट्रोल टैंक दिया गया है।

Advertisement

Bajaj CNG Bike फुल सिलेंडर होने पर कितने किलोमीटर तक चलेगी?  

कंपनी का दावा है कि ये बाइक कुल 330 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज देगी। यानी सीएनजी और पेट्रोल पर आप इसे लेकर 300 किलोमीटर से ज्यादा तक का सफर आसानी से तय कर सकते हैं। बताया जा रहा है कि ये बाइक सीएनजी पर 200 किलोमीटर से ज्यादा का सफर देगी। सीएनजी खत्म होने के बाद आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है, ऐसे में आपको रुकने की जरूरत भी नहीं है। बाइक के हैंडलबार पर पेट्रोल और सीएनजी पर शिफ्ट करने के लिए बटन दिया गया है।

Advertisement

Advertisement

क्या Bajaj CNG Bike में पेट्रोल इंजन जितना पावर होगा?

हैंडल पर दिए बटन को दबाकर आप एक सेकंड में बाइक को पेट्रोल और दूसरे ही पल में इसे सीएनजी पर शिफ्ट कर सकते हैं। इसमें 125सीसी का धाकड़ इंजन है जो दोनों फ्यूल (सीएनजी, पेट्रोल) पर एक जैसा पिकअप देगी। बाइक में 9.5 PS की पावर और 9.7 Nm का टॉर्क जनरेट होगा, जो इसे खराब रास्तों और ऊंचाई वाली जगहों पर स्मूथ राइड देने में सपोर्ट करेगा। बता दें बाइक का बेस वेरिएंट Freedom 125 Drum 95000 रुपये में ऑफर किया जा रहा है। वहीं, टॉप मॉडल Freedom 125 Disc LED 1.10 लाख रुपये में अवेलेबल है।

कार में मिलता है iCNG का फीचर

सीएनजी कार में सीएनजी और पेट्रोल दोनों पर चलने का ऑप्शन मिलता है। इस iCNG फीचर में सीएनजी खत्म होने पर खुद ब खुद कार पेट्रोल पर शिफ्ट हो जाती है। जबकि नॉर्मल सीएनजी कार या आफ्टर-मार्केट सीएनजी किट में सीएनजी खत्म होने पर बीप की साउंड आती है, जिसके बाद एक बटन दबाने पर वह पेट्रोल पर चली जाती है। नई Bajaj CNG Bike में स्टाइलिश हैंडलबार दिया गया है। राइट हैंडलबार पर एक बटन है जिससे सीएनजी और पेट्रोल पर इंजन शिफ्ट करने का ऑप्शन है, जिससे इस बाइक को चलाना आसान है। लॉन्ग रूट पर बाइक को चलाने में सीएनजी खत्म होने की चिंता नहीं होती है।

ये भी पढ़ें:  Bajaj Freedom CNG Bike Live Updates: बजाज ने लॉन्च की पहली CNG बाइक, कीमत 95,000 से शुरू

ये भी पढ़ें:  CNG बाइक से हर महीने कितने पैसे बचेंगे? Bajaj के अधिकारी ने बता दी सच्चाई…

ये भी पढ़ें: Bajaj CNG Bike में तगड़ा एग्जॉस्ट, साउंड में दे रहा ‘बुलेट’ को टक्कर, देखें वीडियो

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो