whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.

सबसे ज्यादा माइलेज देती हैं 100cc वाली ये बाइक्स, कीमत भी बस इतनी सी...

Hero HF Deluxe में 97.2 cc का इंजन है, जो 7.91 bhp की पावर और 8.05 Nm का टॉर्क देता है। यह न्यू जनरेशन बाइक है, जिसमें हाई पिकअप के लिए 115.45 cc का इंजन दिया गया है। यह बाइक अलॉय व्हील के साथ ऑफर की जा रही है।
10:04 PM May 27, 2024 IST | Amit Kasana
सबसे ज्यादा माइलेज देती हैं 100cc वाली ये बाइक्स  कीमत भी बस इतनी सी
Bajaj CT110X, Hero HF Deluxe 100

100 cc petrol bikes: बाजार में एंट्री लेवल बाइक्स किफायती कीमत पर मिलती हैं, ये बाइक्स 100 से 125सीसी पावरट्रेन में आती हैं। कम वजन वाली यह मोटरसाइकिल रोजमर्रा के काम और ऑफिस जाने के लिए बेस्ट हैं। बाजार में ऐसी ही दो हाई माइलेज बाइक्स हैं Bajaj CT110X और Hero HF Deluxe. आइए आपको इन दोनों बाइक्स के फीचर्स और कीमत के बारे में बताते हैं।

Bajaj CT110X 8 सेकंड में पकड़ी है हाई स्पीड

बजाज की यह हाई स्पीड बाइक है, जो सड़क पर 90 kmph की टॉप स्पीड आसानी से निकाल लेती है। कच्ची सड़कों के लिए इसमें टेलिस्कोपिक फोर्क और रियर में ट्विन शॉक एब्जॉर्बर सस्पेंशन दिए गए है, जिससे झटके कम लगते हैं। Bajaj CT110X शुरुआती कीमत 69626 रुपये एक्स शोरूम में ऑफर की जा रही है। यह न्यू जनरेशन बाइक है, जिसमें हाई पिकअप के लिए 115.45 cc का इंजन दिया गया है। कंपनी का दावा है कि यह बाइक महज 8 सेकंड में 0 से 60 kmph तक की स्पीड पकड़ लेती है। बाइक में 70 kmpl तक की माइलेज निकलती है।

Bajaj CT110X

Bajaj की इस बाइक में यह फीचर्स

  • ट्यूबलैस टायर और अलॉय व्हील
  • इस बाइक का वजन 127 kg का है।
  • 4 स्पीड गियरबॉक्स और 8.6 PS की पावर
  • गोल लाइट और सिंपल हैंडलबार

Hero HF Deluxe में 11 कलर ऑप्शन

इस बाइक में 11 कलर ऑप्शन आते हैं। हीरो की इस बाइक का बेस मॉडल 69273 रुपये ऑन रोड प्राइस में मिल रहा है। Hero HF Deluxe में 97.2 cc का इंजन है, जो 7.91 bhp की पावर और 8.05 Nm का टॉर्क देता है। कंपनी का दावा है कि यह बाइक 65 Kmpl की माइलेज निकाल लेती है। इस बाइक में छह वेरिंएट अवेलेबल हैं और यह अलॉय व्हील और स्टाइलिश हैंडलबार के साथ आती है।

Hero HF Deluxe

Hero में दिए गए ये फीचर्स

  • 4 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन
  • 9.1 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक
  • कंबांइड ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है
  • 8.05 Nm का टॉर्क जनरेट होता है
  • बाइक की सीट हाइट 805 mm की है
Tags :
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो