होमखेलवीडियोधर्म
मनोरंजन.. | मनोरंजन
टेकदेश
प्रदेश | पंजाबहिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारउत्तर प्रदेश / उत्तराखंडगुजरातछत्तीसगढ़दिल्लीझारखंड
धर्म/ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थएक्सप्लेनरफैक्ट चेक ओपिनियननॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

Bajaj की CNG बाइक घर लाने के लिए करना पड़ेगा लंबा इंतजार! बढ़ गया इतना वेटिंग पीरियड

Bajaj CNG Bike: नई फ्रीडम में 125cc सिंगल-सिलिंडर इंजन दिया है जो 9.5 PS का पावर और 9.7 Nm का टॉर्क देता है। इसमें 5 स्पीड गियरबॉक्स की सुविधा मिलती है। आज अगर आप इस बाइक को बुक करते हैं तो आपको यह बाइक कब मिलेगी? आइये जानते हैं...
06:30 AM Jul 30, 2024 IST | Bani Kalra
Advertisement

Bajaj Freedom 125 CNG Waiting period: देश की बड़ी टू-व्हीलर कंपनी बजाज ऑटो की पहली CNG बाइक के लिए अब आपको लंबा इंतजार करना पड़ सकता है। लगतार इसे बुकिंग मिल रही हैं। बाइक की कीमत 95,000 रुपये से शुरू होती है। इससे पहले 19 जुलाई तक की रिपोर्ट में यह बताया गया था कि Freedom 125 CNG डिलीवरी के लिए 45 दिन तक इंतजार करना पड़ सकता है। लेकिन बढ़ती डिमांड के चलते अब इस बाइक पर वेटिंग पीरियड और ज्यादा बढ़ गया है।  अगर आप भी इस बाइक को बुक करने जा रहे हैं तो उससे पहले अभी चेक करें कि इस पर कितनी वेटिंग चल रही है।

Advertisement

3 महीने का इंतजार

सोर्स के मुताबिक Bajaj Freedom 125 CNG बाइक पर इस समय 3 महीने तक की वेटिंग चल रही है। यानी आज अगर आप इस बाइक को बुक करते हैं तो 90 दिन बाद आपको ये बाइक मिलेगी। लेकिन यह इसके वेरिएंट पर भी निर्मर करता है।   बाइक को 1 हजार रुपये का बुकिंग अमाउंट देकर बुक कर सकते हैं। यह बाइक पेट्रोल और CNG में चलती है।

 कीमत और वेरिएंट

Bajaj Freedom 125 CNG को 3 वेरिएंट में खरीदने का ऑप्शन मिलता है। इसके साथ ही यह Carribean Blue, Cyber White, Ebony Black/Grey और Racing Red कलर ऑप्शन में भी उपलब्ध है।

Advertisement

पावरफुल नहीं है इंजन

नई फ्रीडम में 125cc सिंगल-सिलिंडर इंजन दिया है जो 9.5 PS का पावर और 9.7 Nm का टॉर्क देता है। इसमें 5 स्पीड गियरबॉक्स की सुविधा मिलती है। बाजार में अन्य 125cc बाइक्स की तुलना में यह इंजन थोड़ा कम पावरफुल है। इसी इंजन के साथ ही CNG का भी ऑप्शन दिया गया है। बजाज ने इस इंजन को इस तरह से Tune किया है ताकि पावर और माइलेज में बैलेंस बना रहे। खास बात ये है कि इसका एग्जॉस्ट साउंड भी रॉयल एनफील्ड बुलेट जैसा है।

330km की रेंज

बजाज फ्रीडम 125 में 2 किलोग्राम का ही CNG सिलेंडर दिया है और फुल टैंक पर यह 200 किलोमीटर चलेगी। 2 ही लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है, जिससे यह बाइक 130 किलोमीटर तक चलेगी। कुल मिलाकर यह बाइक 330 किलोमीटर (CNG पेट्रोल) तक चलेगी। फीचर्स की बात करें तो इस बाइक में  ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, डिजिटल स्पीडोमीटर, हैंडलबार पर CNG और पेट्रोल शिफ्ट करने का बटन, USB पोर्ट, सबसे लंबी सीट और गियर शिफ्ट इंडिकेटर जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।

baja cng bike

सेफ्टी फीचर्स की कमी नहीं

बजाज ने सेफ्टी को लेकर इस बाइक में कोई कमी नहीं छोड़ी है। इसके फ्यूल टैंक पर ही CNG टैंक भी बीच में फिट किया है। बाइक का फ्यूल टैंक भी काफी मजबूत है और इसके चारों तरफ एक मजबूत फ्रेम भी दिया है। टक्कर लगने के बाद भी CNG टैंक की पोजीशन चेंज नहीं होगी। इतना ही नहीं CNG गैस लीक भी नहीं होगी, यानी राइडर के लिए यह पूरी तरह से सेफ है।

यह भारत की पहली बाइक है इसे क्रैश टेस्ट किया गया है। एक्सीडेंट के दौरान राइडर को कोई नुकसान न हो इसके लिए बाइक ने  11 सेफ्टी टेस्ट पास किये हैं। बाइक के ऊपर से 10 टन का ट्रक निकाला फिर भी बाइक को कोई नुकसान नहीं हुआ है। बेहतर ब्रेकिंग के लिए बाइक के फ्रंट टायर्स में डिस्क ब्रेक और रियर टायर में ड्रम ब्रेक की सुविधा मिलती है।

यह भी पढ़ें: कंफर्म: Mahindra Thar Roxx 15 अगस्त को होगी लॉन्च, नए टीजर में मिली सारी जानकारी

Open in App
Advertisement
Tags :
Bajaj Freedom 125 CNGFreedom 125 CNG waiting period
Advertisement
Advertisement