होमखेलवीडियोधर्म
मनोरंजन.. | मनोरंजन
टेकदेश
प्रदेश | पंजाबहिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारउत्तर प्रदेश / उत्तराखंडगुजरातछत्तीसगढ़दिल्लीझारखंड
धर्म/ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थएक्सप्लेनरफैक्ट चेक ओपिनियननॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

Tax Free हई Mahindra Scorpio, पूरे 1.80 लाख की होगी बचत

Mahindra Scorpio Tax Free: नवंबर के महीने में महिंद्रा स्कॉर्पियो पर 1.80 लाख रुपये की बचत की जा सकती है। वैरिएंट के हिसाब से बचत कम और ज्यादा रहेगी।
06:00 AM Nov 20, 2024 IST | Bani Kalra
Advertisement

Mahindra Scorpio Tax Free: नवंबर के महीने में एक बार फिर से गाड़ियों के टैक्स फ्री होने का सिलसिला जारी है। कार कंपनियां अपनी बिक्री को बढ़ाने के लिए डिस्काउंट का सहारा ले रही हैं। महिंद्रा ने भी अपने ग्राहकों के लिए काफी अच्छा ऑफर दिया है। महिंद्रा ने अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी स्कॉर्पियो को टैक्स फ्री कर दिया है। अब यह एसयूवी आम ग्राहकों के साथ कैंटीन स्टोर्स डिपार्टमेंट यानी CSD पर भी उपलब्ध है। लेकिन CSD पर यह कम की अत में मिलेगी क्योंकि टैक्स कम लगता है, यानी टैक्स 28% की बजाय सिर्फ 14% टैक्स ही देना पड़ता है। यहां पर स्कॉर्पियो के कुल 19 वैरिएंट मिल रहे हैं।

Advertisement

स्कॉर्पियो पर 1.80 लाख रुपये की बचत की जा सकती है। वैरिएंट के हिसाब से बचत कम और ज्यादा रहेगी। स्कॉर्पियो क्लासिक S 9 वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 13,86,600 रुपये है। जबकि, इसकी CSD एक्स-शोरूम कीमत 12,06,045 लाख रुपये है। इसके अलावा स्कॉर्पियो N Z8 D AT 2WD 7 STR वैरिएंट की CSD एक्स-शोरूम कीमत 19,25,807 रुपये और CSD ऑनरोड कीमत 22,84,232 रुपये है। जबकि, इसकी सिविल एक्स-शोरूम कीमत 20,73,000 रुपये है। यानी इस वैरिएंट पर टैक्स के 14,71,93 रुपये बच जाएंगे।

बात करें स्कॉर्पियो स्कॉर्पियो क्लासिक S वैरिएंट की इसकी CSD एक्स-शोरूम कीमत 11,83,032 रुपये जबकि, इसकी एक्स-शोरूम कीमत 13,61,600 रुपये है। यानी इस वैरिएंट पर टैक्स के 178,568 रुपये बच जाएंगे। स्कॉर्पियो क्लासिक S 11 वैरिएंट की CSD एक्स-शोरूम कीमत 15,56,450 रुपये और CSD ऑनरोड कीमत 18,61,547 रुपये है। जबकि, इसकी सिविल एक्स-शोरूम कीमत 17,34,800 रुपये है। यानी इस वैरिएंट पर टैक्स के 17,83,50 रुपये बच जाएंगे। स्कॉर्पियो क्लासिक S 9 वैरिएंट की इसकी CSD एक्स-शोरूम कीमत 12,06,045 रुपये है। जबकि, इसकी एक्स-शोरूम कीमत 13,86,600 रुपये है। यानी इस वैरिएंट पर टैक्स के 18,05,55 रुपये की बचत होगी।

Advertisement

Mahindra Scorpio N के फीचर्स

Global NCAP क्रेश टेस्ट में Scorpio N को 5 स्टार रेटिंग मिली हुई है। इस SUV में 1997cc से लेकर 2184cc तक के इंजन का ऑप्शन मिलता है। इस गाड़ी में सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग और हिल होल्ड असिस्ट दिया गया है। हिल होल्ड से कार को ढलान पर कंट्रोल करने में मदद मिलती है। ये कार अलॉय व्हील और डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले के साथ आती है। यह कार मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन में आती है।  इस गाड़ी की कीमत 13.85 लाख रुपये से शुरू होती है।

Open in App
Advertisement
Tags :
Auto NewsMahindra Scorpio Tax Free
Advertisement
Advertisement