whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.

50 kmpl की हाई माइलेज देती हैं ये 3 बाइक, स्टाइलिश लुक्स और एडवांस सेफ्टी फीचर्स

Bajaj Pulsar 125 में 4 वेरिएंट और 8 अट्रैक्टिव कलर ऑप्शन अवेलेबल हैं। इसमें 11.5 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। बाइक में डिस्क ब्रेक और आरामदायक सफर के लिए हैवी सस्पेंशन पावर मिलता है।
08:14 PM Jun 16, 2024 IST | Amit Kasana
50 kmpl की हाई माइलेज देती हैं ये 3 बाइक  स्टाइलिश लुक्स और एडवांस सेफ्टी फीचर्स
Bajaj Pulsar 125 comparision TVS Raider 125 Hero Xtreme 125R c

High Mileage Bikes Under 1 lakhs: बाइक आजकल हर घर की जरूरत बन चुकी है, ऑफिस जाना हो या फिर रोजमर्रा के घर का काम हो बाइक एक बेहतर ऑप्शन है। इसी कड़ी में बाजार में कुछ हाई माइलेज बाइक हैं जो स्टाइलिश लुक और एडवांस सेफ्टी फीचर्स के साथ आती हैं। जबरदस्त ग्राउंड क्लीयरेंस और व्हीलबेस के साथ आने वाली इन मोटरसाइकल को संकरी जगहों पर चलाना आसान है। आइए आपको इस खबर में ऐसी ही कुछ बाइक्स के बारे में बताते हैं।

Bajaj Pulsar 125 में डिस्क और स्टाइलिश एग्जॉस्ट

यह बाइक आगे डिस्क और पीछे ड्रम ब्रेक के साथ आती है। इसमें सिंगल पीस और स्प्लिट सीट दोनों ऑप्शन मिलते हैं। हाई स्पीड के लिए बाइक में 11.64 bhp की पावर और 10.8 Nm का टॉर्क जनरेट होता है। बाइक में 112 km/h की टॉप स्पीड मिलती है। बजाज अपनी इस बाइक को शुरुआती कीमत 81414 रुपये एक्स शोरूम में ऑफर कर रहा है। कच्चे रास्तों पर झटकों से बचाने के लिए इसमें आगे टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और रियर में गैस-चार्ज्ड ट्विन स्प्रिंग्स सस्पेंशन दिया गया है। Bajaj Pulsar 125 में स्टाइलिश एग्जॉस्ट दिया गया है।

Bajaj Pulsar 125

Bajaj Pulsar 125

Bajaj Pulsar 125 में आते हैं ये फीचर्स

  • बाइक में 125cc का इंजन दिया गया है।
  • बाइक में 4 वेरिएंट और 8 अट्रैक्टिव कलर ऑप्शन मिलते हैं।
  • इसमें 11.5 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है।
  • बाइक का वजन 140 kg का है।

Pulsar 125 Key Highlights
Engine Capacity124.4 cc
Mileage50 kmpl
Transmission5 Speed Manual
Kerb Weight140 kg
Fuel Tank Capacity11.5 litres
Seat Height790 mm

TVS Raider 125 में अलॉय व्हील और डिस्क ब्रेक

टीवीएस की इस बाइक का बेस मॉडल 95,219 रुपये एक्स शोरूम में मिलता है। बाइक में 4 वेरिएंट और 11 कलर ऑप्शन अवेलेबल हैं। कंपनी का दावा है कि यह बाइक सड़क पर 56 kmpl तक की माइलेज देती है। यह हाई स्पीड बाइक है, जिसमें 99 kmph की टॉप स्पीड मिलती है। बाइक में एलईडी हेडलाइट दी गई हैं। इसमें अलॉय व्हील और डिस्क ब्रेक का ऑप्शन मिलता है। बाइक में यूएसबी चार्जर और नेविगेशन का फीचर मिलता है। इसमें डिजिटल कंसोल और आरामदायक सीट मिलती है।  बाइक में बॉडी-कलर हेडलाइट काउल दिए गए हैं। यह बाइक ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ कलर TFT डिस्प्ले के साथ आती है। इसमें कंबांइड ब्रेकिंग सिस्टम मिलता है, जो दोनों टायरों पर एडिशन कंट्रोल देता है।

TVS Raider 125

TVS Raider 125 के फीचर्स

  • यह बाइक में 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आती है।
  • टीवीएस अपनी इस बाइक में 124.8cc का दमदार इंजन देता है।
  • इसमें 10 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक है।
  • बाइक की सीट हाइट 780 mm की है।

Raider 125 Key Highlights
Engine Capacity124.8 cc
Mileage - ARAI56.7 kmpl
Transmission5 Speed Manual
Kerb Weight123 kg
Fuel Tank Capacity10 litres
Seat Height780 mm

Hero Xtreme 125R में हाई पावर इंजन

यह बाइक शुरुआती कीमत 95,000 रुपये में ऑफर की जा रही है। बाइक में 124.7 cc का इंजन है, जो 66 kmpl तक की माइलेज मिलती देता है। हाई स्पीड के लिए बाइक 11.5 bhp की पावर और 10.5 Nm का टॉर्क जनरेट करती है। बाइक की सीट हाइट 794 mm की है।

Hero Xtreme के फीचर्स

  • बाइक में 10 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है।
  • इसमें 2 वेरिएंट और 3 कलर ऑप्शन अवेलेबल हैं।
  • आरामदायक सफर के लिए स्प्लिट सीट
  • डिस्क ब्रेक और अलॉय व्हील

ये भी पढ़ें: Yamaha का नया 150cc का स्कूटर होगा लॉन्च, 6 लीटर का फ्यूल टैंक और डिस्क ब्रेक

ये भी पढ़ें: ये हैं KTM की सबसे सस्ती बाइक्स, तगड़े लुक्स और हाई पावर इंजन, जानें शानदार फीचर्स

ये भी पढ़ें: Royal Enfield को टक्कर देती हैं ये बाइक्स, पावर और लुक्स में नहीं हैं किसी से कमत्तर

Tags :
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो