whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.

Bajaj Pulsar NS400Z या KTM 390 Duke, किसकी कीमत है कम? कौन सी देगी हाई माइलेज, जानें कंपैरिजन 

Bajaj Pulsar NS400Z में एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप दिए गए हैं, इस धाकड़ बाइक में 373cc का हाई पावर इंजन मिलता है। यह बाइक शुरुआती कीमत 1.85 लाख रुपये एक्स-शोरूम में ऑफर की जा रही है।
04:05 PM May 12, 2024 IST | Amit Kasana
bajaj pulsar ns400z या ktm 390 duke  किसकी कीमत है कम  कौन सी देगी हाई माइलेज  जानें कंपैरिजन 
Bajaj Pulsar NS400Z VS KTM 390 Duke

Bajaj Pulsar NS400Z VS KTM 390 Duke: बाजार में हाई पावर इंजन वाली बाइक्स का अलग ही क्रेज है। इनकी कीमत ज्यादा होने के बावजूद इनकी जबरदस्त सेल होती है। हाल ही में बजाज ने इस सेगमेंट में अपनी नई बाइक Bajaj Pulsar NS400Z लॉन्च की है।

बाइक लवर्स नई बाइक का बाजार में पहले से मौजूद KTM 390 Duke से मुकाबला कर रहे हैं। इन दोनों बाइक्स को लॉन्ग रूट पर कम्फर्ट राइड और हाई स्पीड देने के लिए डिजाइन किया गया है। आइए आपको इन दोनों मोटरसाइकिलों के फीचर्स और कीमत के बारे में बताते हैं।

Bajaj Pulsar NS400Z में एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप

इस धाकड़ बाइक में 373cc का हाई पावर इंजन मिलता है। यंगस्टर्स के लिए इसके चार अट्रैक्टिव कलर ऑप्शन ऑफर किए जा रहे हैं। बजाज ने हाल ही में अपनी इस बाइक को लॉन्च किया है, कंपनी 5000 रुपये में इसकी बुकिंग ले रही है। यह बाइक शुरुआती कीमत 1.85 लाख रुपये एक्स-शोरूम में मिलती है। इसमें एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप दिए गए हैं।

39.5 bhp की पावर और 35 Nm का टॉर्क

Bajaj Pulsar में 39.5 bhp की पावर और 35 Nm का टॉर्क मिलता है। बाइक के फ्रंट टायर पर टेलीस्कोपिक फोर्क और रियर टायर पर मोनोशॉक सस्पेंशन दिए गए हैं। इसमें दोनों टायरों पर डिस्क ब्रेक आते हैं। इसमें एलईडी टेललाइट दी गई है।

KTM 390 Duke

KTM 390 Duke में 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलता है

यह धाकड़ बाइक 3.10 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलती है। बाइक में 398.63 cc का जबरदस्त इंजन दिया गया है। इस बाइक में 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन आता है, बाइक में 800 mm की सीट हाइट है।

केटीएम में 15 लीटर का फ्यूल टैंक

KTM 390 Duke में 45.3 bhp की पावर और 39 Nm का टॉर्क मिलता है। कंपनी का दावा है कि यह बाइक सड़क पर 30 kmpl तक की माइलेज आसानी से निकाल लेती है। केटीएम में 15 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है। बाइक में दो कलर ऑप्शन और आरामदायक सीट साइज दिए गए हैं।

Tags :
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो