Family Man के लिए ये परफेक्ट बाइक्स बनेंगी पहली पसंद! ख़राब रास्तों पर मिलेगी स्मूथ राइड
Family Man Bikes: स्पोर्ट्स और स्टाइलिश बाइक्स की डिमांड भले ही खूब हैं लेकिन जब बात कम्फर्ट और बढ़िया माइलेज की आती हैं तो एंट्री लेवल बाइक्स पहली चॉइस साबित होती हैं... और ये फैमिली के लिए भी बढ़िया रहती हैं। Family Man की जरूरत को ध्यान में रखते हुए यहां हम कुछ ऐसी बाइक्स के बारे में जानकारी दे रहे हैं जो हैवी ट्रैफिक में भी आपको आरामदायक राइड का अनुभव प्रदान करती हैं। डेली यूज़ के लिए आप इनका इस्तेमाल कर सकते हैं।
TVS Radeon
TVS Radeon फैमिली मैन के लिए यह एक अच्छी बाइक साबित हो सकती है। यह बाइक अपने सिंपल डिजाइन और आरामदायक की वजह से खूब पसंद की जाती है। इस बाइक में 109.7cc का एयर कूल्ड इंजन जो 8.19PS की पावर और 8.7Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। ये इंजन 4 स्पीड ट्रांसमिशन गियरबॉक्स के साथ आता है। ARAI के मुताबिक यह बाइक 68.6 kmpl की माइलेज ऑफर करती है।
इसमें कई अच्छे फीचर्स भी दिए गये हैं। बाइक में रिवर्स मल्टी-कलर LCD डिजिटल क्लस्टर भी दिया गया है जो रियल टाइम माइलेज, क्लॉक, सर्विस इंडिकेटर, लो बैटरी इंडिकेटर, टॉप स्पीड और एवरेज स्पीड को की जानकारी देता है। बाइक में USB चार्जिंग पोर्ट दिया है, जिसकी मदद से आप अपने मोबाइल फोन भी चार्ज कर सकते हैं। TVS Radeon की दिल्ली में एक्स-शो रूम कीमत 62 हजार रुपये से शुरू होती है।
Hero Splendor Plus
हीरो स्प्लेंडर प्लस ने तो इस बाइक ने हर घर में अपनी जगह बना रखी है। इंजन की बात करें तो Splendor Plus में 97.2cc, सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया है जो 7.9 bhp की पावर और 8.05 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है, यह इंजन 4 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। यह इंजन फ्यूल इंजेक्शन तकनीक से लैस है।
स्प्लेंडर प्लस काफी पुरानी और बेस्ट सेलिंग मॉडल है। इस बाइक को राइड करना भी काफी आसान है। पीछे बैठने वालों के लिउ यह एक अच्छी बाइक साबित होगी। हैवी ट्रैफिक में आप इसे आसानी से निकाल ले जाते हो। Hero Splendor plus की उत्तर प्रदेश में एक्स-शो रूम कीमत 75,441 रुपये है।
Honda Shine 100
होंडा की शाइन 100 एक आरामदायक बाइक है। इसकी राइड मजेदार है। हैवी ट्रैफिक में भी आप इसे आसानी से निकाल लेते हो। पीछे बैठने वाले को इस पर आराम मिलता है। Shine 100 में 98.98 cc का 4 स्ट्रोक, SI इंजन लगा है जोकि 5.43 kW की पावर और 8.05 Nm का टॉर्क देता है।
यह इंजन 4 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। Shine 100 की दिल्ली में एक्स-शो रूम कीमत 64,900 रुपये रखी है। कीमत और राइड के मामले ,इ यह एक अच्छी बाइक है। डेली यूज़ के लिए आप इसे खरीद सकते हैं।