होमखेलवीडियोधर्म मनोरंजन..गैजेट्सदेश
प्रदेश | हिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारदिल्लीपंजाबझारखंडछत्तीसगढ़गुजरातउत्तर प्रदेश / उत्तराखंड
ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थExplainerFact CheckOpinionनॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

एक लाख से कम कीमत वाले सबसे किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर, हर महीने होगी खूब बचत

Electric scooter: अगर आपका बजट एक लाख रुपये के आस-पास हैऔर आप एक ऐसा स्कूटर खरीदने की सोच रहे हैं जो न सिर्फ किफायती हो बल्कि चलाने में भी इजी हो तो यहां हम आपके लिए कुछ बेस्ट ऑप्शन बता रहे हैं...
12:08 PM Jun 10, 2024 IST | Bani Kalra
Advertisement

Best Electric scooter under 1 Lakh: भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट अब काफी बड़ा हो चुका है। अब आपको हर बजट और रेंज में मॉडल आसानी से मिल सकते हैं। अगले 6 महीने में और भी नए मॉडल एंट्री के लिए तैयार हैं। ग्राहकों की जरूरत को समझते हुए अब सस्ते ई-स्कूटर लॉन्च किये जा रहे हैं क्योंकि देश में महंगे नहीं बल्कि वैल्यू फॉर मनी मॉडल की मांग है। यहां हम आपको एक लाख रुपये से कम कीमत वाले ई-स्कूटरों की जानकारी दे रहे हैं जो आपके लिए डेली यूज़ में काफी किफायती साबित हो सकते हैं।

Advertisement

Bajaj Chetak 2901

बजाज ने हाल ही में अपने सबसे पॉपुलर इलेक्ट्रिक स्कूटर चेतक का सस्ता वेरीएंट बाजार में उतारा है। इसकी कीमत 95,998 रुपये रखी है। डिजाइन के मामले इस स्कूटर में कोई खास बदलाव नही किये हैं। लेकिन इस स्कूटर में एक छोटा बैटरी पैक लगा दिया गया है।

Advertisement

चेतक 2901 में 2.9 kWh की बैटरी लगी है। फुल चार्ज होने में इसे 6 घंटे का समय लगता है। सिंगल चार्ज पर यह स्कूटर 123km की रेंज ऑफर करता है। इसमें ईको और स्‍पोर्ट्स मोड मिलते हैं। इसमें टच स्क्रीन डिस्प्ले दिया है। सामान रखने के लिए छोटे-छोटे स्टोरेज दिए गये हैं।

Bajaj Chetak 2901 के टॉप फीचर्स

 

क्यों खरीदें ?

क्यों न खरीदें ?

TVS iQube (2.2kWh)

टीवीएस ने भी कुछ समय पहले अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर iQube को छोटे बैटरी पैक के साथ बाजार में उतारा है। इस स्कूटर में 2.2 kWh की बैटरी पैक लगा है। 2 घंटे में यह स्कूटर 80% तक चार्ज हो जाता है। इसकी ड्राइविंग रेंज 75 किलोमीटर है। इस स्कूटर में 32 लीटर का अंडर सीट स्टोरेज मिलता है जहां आप दो हेलमेट एक साथ रख सकते हैं। इसकी लम्बी सीट सॉफ्ट और आरामदायक है। अन्य सामानों के लिए भी इसमें छोटे स्टोरेज दिए गये हैं। इसमें 17.78cm का टच स्क्रीन डिसप्ले दिया है। डेली के लिए यह एक अच्छा है। स्कूटर का डिजाइन न सिर्फ स्टाइलिश है बल्कि यह काफी सुरक्षित भी है।

TVS iQube के फीचर्स

क्यों खरीदें ?

क्यों न खरीदें ?

Pure EV EPluto 7G Pro

प्योर ईवी का नया ePluto 7G Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर आपके लिए बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 3.0 Kwh का बैटरी पैक दिया गया है, जिसे 2.4KW एमसीयू के साथ 1.5KW की मोटर के साथ जोड़ा गया है। Pure EV को तीन अलग-अलग मोड में 100-150 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ 3.0 kWh AIS 156 सर्टिफाइड बैटरी मिलती है। स्कूटर का डिजाइन सिंपल है जिसकी वजह से फैमिली क्लास को यह काफी पसंद आ सकता है ।

PureEV epluto 7G के फीचर्स

क्यों खरीदें ?

कम कीमत और बढ़िया रेज की वजह से यह स्कूटर आपकी पसंद बन सकता है।

क्यों न खरीदें ?

इसका डिजाइन काफी ग्राहकों को शायद ही पसंद आये।

Kinetic E-LUNA

इस समय इलेक्ट्रिक लूना की डिमांड अच्छी है। फैमिली क्लास के साथ यह छोटे बिजनेस करने वालो को भी बहुत पसंद आ रही है। इसे आप मोपेड का नाम भी दे सकते हैं। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 2.0 Kwh का बैटरी पैक दिया गया  है। सिंगल चार्ज पर यह 110 किलोमीटर तक की रेंज ऑफर करती है। फुल चार्ज होने में इसे करीब 4 घंटे  का समय लगता है ।

इसकी टॉप स्पीड 50 किलोमीटर प्रति घंटा है। नई इलेक्ट्रिक लूना की कीमत 69,990 रुपये है। इसकी रनिंग कॉस्ट महज 10 पैसे प्रतिकिमी है। इलेक्ट्रिक लूना में सामान रखने के लिए आगे की तरफ काफी अच्छा स्पेस दिया है। इस  पर आप 150 किलोग्राम तक का सामान लोड कर सकते हैं।

Kinetic E-LUNAके फीचर्स

क्यों खरीदें ?

क्यों न खरीदें ?

Open in App
Advertisement
Tags :
Best Electric scooter under 1 Lakh in indiaElectric Scooter
Advertisement
Advertisement