whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

घर पर कार धोना पड़ सकता है भारी, पेंट के साथ इंजन को हो सकता है तगड़ा नुकसान

अक्सर लोग घर पर ही अपनी कार को धोने लग जाते हैं, जिसकी वजह से कार को काफी नुकसान झेलना पड़ता है।
05:02 PM May 07, 2024 IST | Bani Kalra
घर पर कार धोना पड़ सकता है भारी  पेंट के साथ इंजन को हो सकता है तगड़ा नुकसान

Car washing at home: कार की साफ़-सफाई बेहद जरूरी है। खासतौर पर उन लोगों के लिए जिनकी कार बहुत कम चलती है और घर के बाहर खड़ी रहती है। अक्सर देखने में आता है कि लोग घर पर ही अपनी कार को धोने लग जाते हैं, जिसकी वजह से कार को काफी नुकसान  भी झेलना पड़ता है। यहां हम आपको बता रहे हैं वो गलतियां जिनके कारण घर पर कार को wash करने से नुकसान पहुंच सकता है।

Advertisement

बिना धूल-मिट्टी हटाना

अगर कार पर धूप मिट्टी जमी पड़ी है तो गलती से भी गीले कपडे का इस्सेतेमाल न करें, ऐसा करने से बॉडी पेंट को नुकसान हो सकता है और स्क्रेच पड़ सकते हैं। इसलिए यह काम हल्के हाथों से करना चाहिए है। आप किसी खूखे कपड़े से या सॉफ्ट ब्रश का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Advertisement

वॉशिंग पाउडर का इस्तेमाल

Advertisement

पैसा बचाने के लिए कार को धोने के लिए वॉशिंग पाउडर या वॉशिंग सोप का इस्तेमाल करते हैं जोकि बॉडी पेंट पर काफी हानिकारक साबित होता है। इसलिए हमेशा कारों के लिए बनाए गए खास शैम्पू का ही इस्तेमाल करें।

जोर से रगड़ना

कार धोते समय जोर से सफाई करने से बचें खासकर गाड़ी के पेंट पर ऐसा बिलकुल न करें, वरना पेंट को नुकसान पहुंच सकता है। आप स्पंज का इस्तेमाल कर सकते हैं। स्पंज को हल्के हाथों से इस्तेमाल करें।

ऐसे डालें पानी

पानी से कार धोते समय पानी की धार को सबसे पहले कार के ऊपर मारे ताकि धूल-मिट्टी नीचे बह जाए। इसके बाद पानी की धार को नीचे की तरफ ले जाएं ताकि गंदगी निकल जाए ऐसा करने से पानी की बचत होगी, और आपका काम जल्दी हो जायेगा।

पॉलिश भी है जरूरी

जब कार सूख जाए तो थोड़ी देर बाद कार को किसी अच्छी पॉलिश से चमका सकते हैं। एक बात का जरूर ध्यान रखें कि कार के इंजन को भी चेक करें, ताकि कहीं पानी न हो...अगर बैटरी के आस-पास पानी जमा नज़र आये तो यूज़ तुरंत साफ कर दें। अगर आप हर 3 महीने में कार को पॉलिश करेंगे तो आपकी कार हमेशा नई सी बनी रहेगी और पेंट को भी नुकसान नहीं होगा।

यह भी पढ़ें: 50 हजार में WagonR तो 90 हजार में Swift खरीदने का मौका! यहां मिलेगी पूरी जानकारी

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो