whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Scooter Mileage की दुश्मन हैं ये 10 बड़ी गलतियां, इंजन भी खराब होना तय

अक्सर लोग कुछ ऐसी गलतियां करते हैं जिनकी वजह से इंजन को भी काफी नुकसान होता है और माइलेज में गिरावट आने लगती है। अगर कुछ बातों का ध्यान रखा जाए तो माइलेज में ना सिर्फ इजाफा होगा बल्कि इंजन भी काफी दुरुस्त रहेगा।
10:44 AM Dec 31, 2024 IST | Bani Kalra
scooter mileage की दुश्मन हैं ये 10 बड़ी गलतियां  इंजन भी खराब होना तय

Scooter mileage tips: स्कूटर नया हो या पुराना, बढ़िया माइलेज की चाहत सभी को होती है। लेकिन स्कूटर की ख़राब माइलेज के पीछे कई कारण होते हैं। अक्सर लोग कुछ ऐसी गलतियां करते हैं जिनकी वजह से इंजन को भी काफी नुकसान होता है। फ्यूल की खपत लगातार बढ़ती है और माइलेज में गिरावट आने लगती है। खराब माइलेज के पीछे क्या कारण होते हैं और कैसे माइलेज को बढ़ाया जाये, अगर कुछ बातों का ध्यान रखा जाए तो माइलेज में ना सिर्फ इजाफा होगा बल्कि इंजन भी काफी दुरुस्त रहेगा।

Advertisement

खराब माइलेज के सबसे बड़े कारण

आपने स्कूटर को धूप में पार्क न करें, क्योंकि धूप के कारण पेट्रोल का वाष्पीकरण (Vaporization) होता है। अगर पेट्रोल टैंक आधा भरा होगा तो ज्यादा वाष्पीकरण होता है। इसलिए अपने स्कूटर को हमेशा किसी ठंडी जगह पर ही पार्क करें,डायरेक्ट धूप में पार्क करने से बचें। हो सके तो स्कूटर को ढक कर रखें।

Advertisement

Advertisement

ज्यादा रेस देना

स्कूटर  चलाते समय ज्यादा रेस (एक्सिलरेशन) न दें ऐसा करने से पेट्रोल की खपत बढ़ जाती है। ज्यादा रेस देना का मतलब है RPM मीटर का बढ़ना। इसलिए स्पीड के हिसाब से रेस दें।

बिना वजन इंजन चालू रखना

अगर आप ज्यादा देर तक रुक रहे हैं तो इंजन बंद कर दें। अगर रेड लाइट पर आपको 30 सेकंड्स से ज्यादा रुकना पड़े तब भी इंजन को बंद कर दें। यदि आप इस आदत को अपना लें तो रोजाना काफी फ्यूल की बचत होगी।

ब्रेक का ज्यादा इस्तेमाल

जो लोग बार-बार और बिना वजह ब्रेक का इस्तेमाल करते हैं उन्हें शायद इस बात का अंदाजा नहीं है कि ऐसा करने से भी माइलेज घटती है। इसलिए मोड़ या ढलान आने पर स्कूटर  धीरे चलाएं। ज्यादा ब्रेक लगाने से पेट्रोल की खपत बढ़ जाती है जिससे माइलेज कम होने लगती है।

बेहतर माइलेज और इंजन की लाइफ बढ़ाने के लिए करें ये काम

Oil बदलना

इंजन में oil के कम होने से घर्षण बढ़ता है साथ ही इंजन की लाइफ भी कम होती है। इसलिए हर 3 महीने में या फिर 1500-3000 किलोमीटर पर Oil बदलना चाहिए।

पेट्रोल रिसना

अगर स्कूटर  के कार्बोरेटर, पेट्रोल लाइन और टंकी से पेट्रोल रिसने लगे तो उसे बंद कर दें और जल्दी से मैकेनिक को चेक करवा लें। ऐसा करने से इंजन खराब नहीं होगा।

एयर प्रेशर सही रखें

एक्सपर्ट के मुताबिक हफ्ते में एक बार स्कूटर  के दोनों टायर्स में हवा चेक करना जरूरी है। अगले टायर में 25 PSI और रियर टायर में 28 PSI से 32 PSI हवा होगी चाहिए ।

सही गियर में राइड करें

स्कूटर  चलाते समय सही स्पीड में सही गियर का इस्तेमाल करें। सही गियर का इस्तेमाल करने से माइलेज बेहतर मिलती हैं। ध्यान रखें कि टॉप गियर में ही माइलेज बेहतर मिलती है।

स्पीड का ध्यान रखें

बेहतर माइलेज के लिए स्कूटर  की स्पीड 40 kmph होनी चाहिए, इतनी स्पीड से रोजाना स्कूटर  चलाने पर माइलेज काफी अच्छी मिलती है। लेकिन ध्यान रहे कि स्कूटर  पर लोड 130 किलोमीटर से ज्यादा नहीं होना चाहिए।

समय पर सर्विस

हर 3000 किलोमीटर पर या फिर हर 3 महीने पर स्कूटर  की सर्विस करवाना जरूरी है। अगर सर्विस समय पर होगी स्कूटर  ब्रेक डाउन का शिकार नहीं होगी।

यह भी पढ़ें:  4.99 लाख की कीमत, 4 स्टार सेफ्टी रेटिंग, Tata की इस कार पर आया 2 लाख का डिस्काउंट

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो