सुबह-सुबह आपकी बाइक स्टार्ट होने में करती है दिक्कत, तो आप कर रहे हैं ये गलतियां
अक्सर देखने में आता है कि सुबह-सुबह बाइक स्टार्ट होने में बड़ी दिक्कत करती है, फिर चाहे सेल्फ स्टार्ट बाइक हो या फिर किक स्टार्ट। कई बार महीनों हो जाते हैं और लोग बाइक इस्तेमाल नहीं करते ... जिसकी वजह से स्टार्ट होने में समस्या आती है।
वैसे तो बाइक का हर पार्ट अहम् होता है उनमें से बैटरी भी खास है लेकिन कुछ गलतियों की वजह से बैटरी कमजोर होना शुरू हो जाती है। यहां हम आपको बैटरी रख रखाव के बारे में जानकारी दे रहे हैं जो आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकते हैं।
बैटरी टर्मिनल को रेगुलर चेक करें
कम से कम महीने में दो बार बैटरी और टर्मिनल की जांच जरूर करें। बैटरी टर्मिनल के पास कई बार एसिड जमा हो जाता है जिसे समय पर साफ करना बेहद जरूरी है। अगर बैटरी मेंटेनेंस फ्री नहीं है और उसमें बैटरी वाटर का इस्तेमाल किये जाता है।
टर्मिनल पर ग्रीस लगाने से बचें
बैटरी टर्मिनल पर ग्रीस लगाने से बैटरी खराब हो सकती है। इसलिए ग्रीस की जगह पैट्रोलियम जैली या फिर वैसलीन का इस्तेमाल कर सकते हैं। याद रखें हमेशा बैटरी टर्मिनल को साफ रखें।
बैटरी खुद बताती है अपनी सेहत
रात में अगर हेडलाइट की रोशिनी कम या तेज हो रही है, या फिर हॉर्न की आवाज में कम होने लगे तो समझ जाना चाहिए कि बैटरी में गड़बड़ है। बैटरी के टर्मिनल के आस-पास सफेद निशान देखने को मिले तो समझ जाना चाइये कि बैटरी में गड़बड़ है। अगर स्पीडो मीटर में बैटरी की लाइट ठीक से नहीं दिख रही तो भी यह इस बात का संकेत है कि बैटरी की सेहत खराब है।
बैट्री की लाइफ ऐसे बढ़ेगी
अगर आप कभी-कभी बाइक चलाते हैं तो, तो फिर आपको एक दिन छोड़कर एक दिन आप अपनी बाइक को कुछ देर के लिए स्टार्ट कर दें। या फिर एक छोटा सा चक्कर लगा लें इससे बैटरी चार्ज हो जाएगी।
यह भी पढ़ें: Honda Activa Electric स्कूटर के लॉन्च को लेकर हुआ बड़ा खुलासा! जानें कब कर पाएंगे सवारी