whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

BMW की X6 50 Jahre M Edition लॉन्च, 5 सेकेंड में पकड़ेगी 100 की रफ्तार

08:20 PM Oct 29, 2022 IST | Amit Kasana
bmw की x6 50 jahre m edition लॉन्च  5 सेकेंड में पकड़ेगी 100 की रफ्तार
BMW की X6 50 Jahre M Edition.jfif

BMW: लग्जरी कार निर्माता BMW ने भारत में अपनी X6 50 Jahre M Edition लॉन्च कर दी है। इस कार की खास बात यह है कि यह मात्र 5.5 सेकेंड में 0 से 100 किलोमीटर की रफ्तार तक जाने की क्षमता रखती है। इस हाई स्पीड कार की टॉप स्पीड 250 किलोमीटर प्रतिघंटा रखी गई है।

Advertisement

rangerproofswag.com

) 375%; width:-webkit-calc(100% - 2px); width:calc(100% - 2px);">

इंटीरियर में देगी सबको मात

कार में 12.3 इंच की फुल डिजिटल स्क्रीन दी जा रही है। इस हाई स्पीड कार में वायरलेस चाजर, डोर प्रोजेक्टर, हारमन कार्डन साउंड सिस्टम आकर्षित करेगा। इसमें 3डी नेविगेशन सिस्टम, टच कंट्रोल, हिल होल्ड कंट्रोल, 4 जोन क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स हैं। कंपनी के मुताबिक कार में मॉडर्न कनेक्टिविटी फीचर्स जैसे एंड्रॉयड ऑटो कनेक्ट, ऐप्पल प्ले कनेक्ट, ब्लूटूथ, वॉइस कंट्रोल, यूएसबी हैं।

Advertisement

Advertisement

स्पोर्ट्स सीट के साथ मिलेगा शानदार डिजाइन

कार लवर्स को इसमें स्पोर्ट्स सीट, फ्रंट और रियर केबिन लैम्प, मल्टी कलर लाइटिंग, रियर में रीडिंग लैंप दिया जा रहा है। इसके अलावा इसका बेहद शानदार डिजाइन है सिग्नेचर किडनी ग्रिल दिया जा रहा है जिस पर 50 Jahre M एडिशन का लोगो लगा है। इतना ही नहीं इसके पहियों के कप्स पर भी यह निशान बनाए गए हैं। पहिए करीब 20 इंच के जो एलॉय हैं। इसमें एक्सटीरियर डिजाइन में कार एलईडी फॉग लाइट, हेडलैम्प और टेल लैम्प के साथ आती है।

यह है कीमत

BMW X6 50 Jahre M Edition की कीमत 1.11 करोड़ रुपये से शुरू होगी। भारत में कंपनी ने Jahre M Edition का यह नौंवा मॉडल लॉन्च किया है। कार में एम स्पोर्ट एग्जॉस्ट सिस्टम है। एडेप्टिव सस्पेंशन के साथ कार में तीन लीटर 6 सिलेंडर पेट्रोल इंजन है। यह 340Hp आउटपुट दे सकता है। इंजन 450Nm टॉर्क पैदा कर सकता है।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो