पुरानी एक्टिवा लेनी हो या स्प्लेंडर बाइक, बस ये 5 गलतियां मत करना
Second-hand Aciva and splendor: देश में फेस्टिव सीजन की बहार है। टू-व्हीलर मार्केट सजने लगे हैं। नई बाइक और स्कूटर की तरह ही अब सेकंड हैंड टू-व्हीलर्स की डिमांड काफी ज्यादा है। इस समय होंडा एक्टिवा और हीरो स्प्लेंडर खूब बिकते हैं। ये नए हो या पुराने, इनकी बाजार में हमेशा ही मांग बनी रहती है। इतना ही नहीं इनकी Re-sale वैल्यू भी सबसे है। अगर आप भी एक पुराना स्कूटर या बाइक लेने की सोच रहे हैं तो कुछ बातों को ध्यान में रखना भी जरूरी है.. वरना बाद में सौदा काफी महंगा पड़ सकता है।
सर्विस हिस्ट्री
आप जो भी सेकंड हैंड बाइक या स्कूटर खरीदने जा रहे हैं इसकी सर्विस हिस्ट्री रिकॉर्ड जरूर चेक करें। ऐसा करने से आपको गाड़ी के बारे में काफी कुछ पता चल जाएगा जिससे आगे के लिए भी सही रहेगा। इसके अलावा गाड़ी की बॉडी और अन्य पार्ट्स को भी देख लें। अक्सर लोग हिस्ट्री रिकॉर्ड चेक किये बिना ही डील फाइनल कर लेते हैं और बाद में उन्हें दिक्कतों का सामना भी करना पड़ता है। आप ऐसी गलती ना करें।
इंश्योरेंस पेपर्स ध्यान से देखें
सेकंड हैंड बाइक या स्कूटर के इंश्योरेंस जरूर देख लें। कई बार इंश्योरेंस खत्म हो जाता है और लोग कराते नहीं है। इंश्योरेंस के पेपर्स आपके नाम से ट्रांसफर हो जाए, यह भी सुनिश्चित करा लें। कई बार जल्दबाजी में हम इंश्योरेंस पर ध्यान नहीं देते और बाद में दिक्कत होती है।
छोटी राइड जरूर करें
जो भी बाइक या स्कूटर आप खरीदने जा रहे हैं उसकी एक छोटी सी राइड जरूर लें। हो सके तो 10-12 मिनट तक राइड लें , ऐसा करने से आपको टू-व्हीलर की सही कंडीशन के बारे में आइडिया लग जाएगा। राइड के दौरान पिकअप, गियर शिफ्टिंग और एक्सिलेरेटर पर ध्यान दें।अगर कोई खराबी लगे तो डील आगे ना बढ़ाएं। अक्सर देखने में आता है कि लोग बस इंजन स्टार्ट करके ही गाड़ी चेक कर लेते हैं जोकि एकदम गलत है।
मैकेनिक को भी दिखा लें
अगर आपके लिए संभव हो तो डील करने से पहले अपने किसी जानकार या मैकेनिक को भी बाइक या स्कूटर दिखा दें, क्योंकि मैकेनिक गाड़ी को चेक करके आपको बता देगा कि इसे खरीदें या नहीं। अगर ऐसा संभव नहीं हो पाता तो अप खुद ही गाड़ी को ध्यान से चेक करें।
NOC लेना न भूलें
सेकंड हैंड बाइक या स्कूटर खरीदते समय, Owner से उसकी NOC जरूर लें। साथ ही ध्यान रखे कि वाहन पर कोई लोन तो नहीं चल रहा है। अगर गाड़ी लोन लेकर बाइक खरीदी गई है तो आपको उस व्यक्ति से ‘नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट’ लेना जरूरी है। ध्यान रहे पेमेंट से लेकर हर बात आपकी ऑन पेपर्स होनी चाहिए।
यह भी पढ़ें: तैयार हो जाओ! नई Renault Duster 7 सीटर जल्द होगी लॉन्च, कीमत हुई लीक