whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

50 हजार में WagonR तो 90 हजार में Swift खरीदने का मौका! यहां मिलेगी पूरी जानकारी

अगर आपका बजट एक नई कार खरीदने का नहीं है तो आप पुरानी कार के बारे में विचार कर सकते हैं। यहां हम आपको कुछ ऐसे अच्छे ऑप्शन की जानकारी दे रहे हैं...
04:09 PM May 07, 2024 IST | Bani Kalra
50 हजार में wagonr तो 90 हजार में swift खरीदने का मौका  यहां मिलेगी पूरी जानकारी

Used Cars: गर्मी तेज पड़ने लगी है, ऐसे में टू-व्हीलर की सवारी करना काफी मुश्किल भरा हो जाता है। लेकिन कार से चलने वालों को तपती गर्मी से राहत तो जरूर मिल जाती है, लेकिन एक नई कार खरीदना सभी के बजट में नहीं होता, तो ऐसे में सेकंड हैंड कार के बारे में जरूर विचार किया जा सकता है। यहां हम आपको कुछ ऐसी Used कारों के बारे में जानकारी दे रहे हैं जिन्हें आप बहुत कम कीमत में घर ला सकते हैं।

Advertisement

50,000 रुपये में खरीदें मारुति वैगन-आर

Maruti True Value पर इस समय साल 2009 की वैगन-आर मिल रही है, जिसकी डिमांड 50,000 रुपये है। यह एक पेट्रोल मॉडल है और करीब 1.11 लाख किलोमीटर तक चली है। जानकारी के मुताबिक यह मॉडल 6 बार पहले ही बिक चुकी है। यह चेरी कलर में आपको मिलेगी। इसका रजिस्ट्रेशन कोटा, राजस्थान का है। गाड़ी एक दम साफ़-सुथरी है। True Value ने इस कार को verify भी किया है।

Advertisement

यह भी पढ़ें: 5.99 लाख में प्रीमियम 7 सीटर कार, सेफ्टी फीचर्स की मिलेगी पूरी गारंटी

Advertisement

90,000 में Swift खरीदने का मौका

Maruti True Value पर एक एक सेकंड हैंड डीजल स्विफ्ट (Swift VDI) उपलब्ध हैं जिसकी डिमांड 90,000 रुपये है। यह साल 2009 का मॉडल है। कार कुल 1.38 लाख किलोमीटर तक चली है। तीन बार यह कार पहले भी बिक चुकी है। सफ़ेद कलर में आपको ये कार मिलेगी और एक दम साफ सुथरी है। इन दोनों कारों के बारे में अधिक जानकारी के लिए True Value से संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: इस इलेक्ट्रिक SUV पर 4.40 लाख का मिल रहा है डिस्काउंट, सिंगल चार्ज में चलेगी 456km

सेकंड हैंड कार खरीदते समय रखें इन बातों का ध्यान

एक सेकंड हैंड कार खरीदते समय आपको उसके सभी पेपर्स की जांच करनी चाहिए। बिना चेक किये डील फाइनल न करें। इसके अलावा पिछले 2-3 साल में नो क्लेम बोनस को भी चेक करें।

सभी पेपर्स ओरिजिनल ही देखें। गाड़ी को चलाकर जरूर देख ले ताकि आपको अंदाजा लग जाएगा कि गाड़ी कही है या नहीं। अगर कार में कोई शोर सुनाई दे या इंजन से आवाज़ आये तो ऐसे डील न करें। Used कार खरीदने के लिए आप spinny, CareTrade, Mahindra First Choice और OLX की वेबसाईट पर जा सकते हैं।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो