whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

महीने के आखिरी में ही क्यों लेनी चाहिए गाड़ी? एक्सपर्ट ने कस्टमर के फायदे के बताए ये 5 कारण

Buying a Car Last Day of Month: कार लेते समय हमेशा कार की मैन्युफैक्चरिंग डेट का पता करें। अगर कार दो महीने से पुराने डेट की बनी हुई है तो आपका होगा ये फायदा?
07:09 PM Nov 22, 2024 IST | Amit Kasana
महीने के आखिरी में ही क्यों लेनी चाहिए गाड़ी  एक्सपर्ट ने कस्टमर के फायदे के बताए ये 5 कारण
प्रतिकात्मक फोटो, क्रेडिट गूगल (27)

Buying a Car Last Day of Month:  क्या कार को साल के आखिरी या महीने के आखिरी की तारीखों पर खरीदना चाहिए? ऐसा करना ग्राहक के लिए फायदेमंद है या नुकसानदायक? दरअसल, एक्सपर्ट का कहना है कि किसी ग्राहक को महीने के आखिरी सप्ताह यानी 25 से 31 के बीच में लेना फायदेमंद है।

Advertisement

सेल्समैन पर टारगेट पूरा करने का दबाव

इससे ग्राहक को फायदा हो सकता है। लेकिन इसके लिए आपको कुछ बातें पता होनी चाहिए, आइए आपको बताते हैं वो क्या है? कार एक्सपर्ट कहते हैं कि कार बेचने वाले सेल्समैन का एक तय टारगेट होता है। महीने के आखिर में ये टारगेट पूरा करने के लिए आप उससे बारगेनिंग कर सकते हैं। हर सेल्समैन को अपना टारगेट पूरा करने पर कमीशन मिलता है, जिसके चलते वह आपकी बात आसानी से मान जाएगा।

ये भी पढ़ें: साल 2024 खत्म होने से पहले लॉन्च होंगी ये 6 जबरदस्त कार और बाइक्स, जो रहेंगी सभी की पसंद

Advertisement

Advertisement

डीलरशिप को चाहिए ज्यादा फायदा

इसी तरह डीलरशिप का ज्यादा से ज्यादा कार बेचने का टारगेट होता है। साल के अंत नवंबर-दिसंबर के महीने या महीने के आखिरी तारीखों पर डीलर मालिक ग्राहक को खाली हाथ नहीं जाने देता वह कार पर कुछ हजार कम करके या अपना घाटा करके भी बेच देता है। लेकिन वही दूसरी तरफ से अपना टारगेट पूरा होने पर कंपनी से उसे ज्यादा फायदा होता है।

कार की मैन्युफैक्चरिंग डेट पता करना क्यों जरूरी

इसी तरह एक्सपर्ट कहते हैं कि कार लेते समय हमेशा कार की मैन्युफैक्चरिंग डेट का पता करें। अगर कार दो महीने से पुराने डेट की बनी हुई है तो सेल्समैन को उस पर रियायत देने की मांग करें। दरअसल, अगर कार की मेक डेट पुरानी है तो यानी डीलर के पास वह कार पार्किंग एरिया में पहले से खड़ी है, उसे वह कार कंपनी से नहीं मंगवानी। बता दें कार खड़ी करने के लिए डीलर बड़ा स्टॉक यार्ड किराए पर लेते हैं। इन यार्ड में जगह खाली करने के लिए वह आपको डिस्काउंट आसानी से दे देंगे।

डिस्काउंट ऑफर करती हैं कार कंपनियां 

साल के अंत में कार कंपनियां अपने पुराने स्टॉक को क्लीयर करने के लिए कई डिस्काउंट ऑफर देती हैं। कई बार ये कार के मॉडल और राज्य के हिसाब से अलग-अलग हो सकते हैं। इसके अलावा दिसंबर के अंत या नए साल पर डीलरशिप कई लोन स्कीम और गिफ्ट ऑफर करते हैं, ऐसे में इस समय कार लेने से ग्राहकों को कोई बढ़िया डील मिल सकती है।

ये भी पढ़ें: ठंड में कार के अंदर AC के साथ हीटर चलाने से क्या होगा? समझिए यहां

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो