whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Tata Harrier और Hyundai Creta के EV वर्जन से पहले आ गई ये स्टाइलिश कार, 521 km की रेंज

EV Cars: ये नई कार 50kWh और 60.48kWh दो बैटरी पैक के साथ आएगी। ये हाई पावर कार फ्रंट माउंटेड मोटर के साथ मिलेगी, जो सड़क पर हाई पिकअप जनरेट करेगी।
05:21 PM Jul 06, 2024 IST | Amit Kasana
tata harrier और hyundai creta के ev वर्जन से पहले आ गई ये स्टाइलिश कार  521 km की रेंज

BYD Atto 3 comparision Tata Harrier EV details in hindi: इन दिनों बाजार में SUV सेगमेंट में इलेक्ट्रिक गाड़ियों की डिमांड है। लोग Tata Harrier EV और Hyundai Creta EV का लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। इन दोनों से पहले चीन की कार निर्माता कंपनी BYD Atto 3 का नया वेरिएंट आने वाला है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ये नया वेरिएंट 10 जुलाई को लॉन्च होगा। ये सिंगल चार्ज पर करीब 521 km की ड्राइविंग रेंज देगा।

Advertisement

Advertisement

Advertisement

BYD Atto 3 सोशल मीडिया पर एक टीजर लॉन्च हुआ है। ये स्मार्ट कार 50kWh और 60.48kWh दो बैटरी पैक के साथ आएगी। अनुमान है कि कार को शुरुआती कीमत 26 लाख रुपये एक्स शोरूम में ऑफर किया जा सकता है। ये हाई पावर कार फ्रंट माउंटेड मोटर के साथ मिलेगी, जो सड़क पर 204hp और 310Nm का टॉर्क जनरेट करेगी।

मौजूद Tata Harrier में आते हैं ये फीचर्स

Tata Harrier
specs & features
Engine1956 cc
Power167.62 bhp
Torque350 Nm
Seating Capacity5
Drive TypeFWD
Mileage16.8 kmpl
Global NCAP Safety Rating5 Star

Tata Harrier EV 60 kWh का बैटरी पैक

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ये कार मार्च 2025 तक लॉन्च की जा सकती है। इस कार में एक बार फुल चार्ज होने पर करीब 500 km तक की ड्राइविंग रेंज देगी। ये हाई पावर कार होगी, जिसमें 60 kWh का बैटरी पैक मिलेगा, फिलहाल बाजार में मौजूद Harrier को Bharat NCAP क्रैश टेस्ट में 5 स्टार रेटिंग मिली हुई है। फिलहाल कंपनी ने अपनी इस कार की कीमतों की जानकारी शेयर नहीं की है। अनुमान लगाया जा रहा है कि Tata Harrier EV शुरुआती कीमत 30 लाख रुपये एक्स शोरूम में ऑफर की जा सकती है। यह कार 19 इंच के अलॉय व्हील, क्रूज कंट्रोल, टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट जैसे एडवांस फीचर्स के साथ मिलती है।

Hyundai Creta EV में 45kWh का बैटरी पैक मिलेगा

यह हाई एंड एसयूवी कार होगी, जिसकी लंबाई 4330mm और चौड़ाई 1790mm है। कार की हाइट 1635mm की है, जिससे इसे मस्कुलर लुक मिलता है। इस इलेक्ट्रिक कार में लॉन्ग रूट के लिए 45kWh का बैटरी पैक दिया जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ये कार एक बार फुल चार्ज होने पर करीब 450 किलोमीटर तक की ड्राइविंग रेंज देगी। यह इलेक्ट्रिक कार सड़क पर हाई पिकअप के लिए 138hp की पावर और 255 Nm का टॉर्क जनरेट करेगी। कार में 10.25 इंच टच स्क्रीन सिस्टम, क्रूज कंट्रोल, रियर सीट पर चाइल्ड एंकरेज और 360 डिग्री कैमरा मिलेगा। बताया जा रहा है कि ये कार शुरुआती कीमत 25 लाख रुपये तक ऑफर की जा सकती है।

मौजूदा  Hyundai Creta में आते हैं ये फीचर्स  

Hyundai Creta 
Car Specifications
Price
Rs. 13.79 Lakh onwards
Engine
1482 cc, 1493 cc & 1497 cc
Fuel TypePetrol & Diesel
Transmission
Manual & Automatic
Seating Capacity5 Seater

Hyundai Creta में मिल सकते हैं ये फीचर्स

  • होरिजेंटल ग्रिल, और रियर बंपर पर H-शेप्ड LED DRLs
  • डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और वायरलेस मोबाइल कनेक्टिविटी
  • वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें और पावर्ड ड्राइवर सीट
  • डुअल-जोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और डैशकैम
  • ऑटो क्लाइमेंट कंट्रोल और Type C चार्जिंग पोर्ट
  • 6 एयरबैग और 433 का बूट स्पेस मिल सकता है

ये भी पढ़ें: Tata Nexon CNG आने से पहले पेट्रोल और डीजल वेरिएंट पर आया बंपर डिस्काउंट, 24 की माइलेज

ये भी पढ़ें: Hyundai Verna लेने से पहले पढ़ लें ये खबर, वरना को टक्कर देने वाली इस कार पर मिल रहा 1.45 लाख का डिस्काउंट

ये भी पढ़ें: Honda की इस कार का आएगा स्पोर्टी वेरिएंट, लुक्स में देती है Innova को टक्कर

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो