whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Tata EV या BYD Seagull 10 लाख से कम बजट में कौन सी इलेक्टिक कार आपके लिए बेहतर?, जानें कैपैरिजन

02:06 PM Jun 30, 2023 IST | Amit Kasana
tata ev या byd seagull 10 लाख से कम बजट में कौन सी इलेक्टिक कार आपके लिए बेहतर   जानें कैपैरिजन
फाइल फोटो

BYD Seagull EV VS Tata Tiago EV: इलेक्ट्रिक कार लोगों के बीच नया क्रेज है। लिथियम बैटरी की कम उपलब्धता होने के चलते फिलहाल इन कारों की कीमत कुछ अधिक है। आइए आपको इस खबर में 10 लाख रुपये से कम कीमत वाली दो ईवी कार की ड्राइविंग रेंज, फीचर्स के बारे में बताते हैं।

Advertisement

BYD Seagull EV

सिंगल चार्ज पर 400 km की ड्राइविंग रेंज

कार की टॉप स्पीड 130 km/h है। कार को कॉम्पैक्ट आकार में रखा गया है। कार शुरुआती कीमत 9 लाख रुपये एक्स शोरुम में बाजार में उपलब्ध है। यह दमदार कार सिंगल चार्ज पर 400 km तक की ड्राइविंग रेंज देती है। इसमें सेफ्टी के लिए एयरबैग और एबीएस जैसे सिस्टम मिलेंगे। हाल ही में कंपनी ने अपनी इस दमदार का कार को चीनी बाजार में पेश किया है। BYD की यह माइक्रो इलेक्ट्रिक कार है। यह इंडियन मार्केट में कब आएगी फिलहाल कंपनी ने इस बारे में कोई जानकारी शेयर नहीं की है। फिलहाल कंपनी इंडिया में BYD Atto 3, BYD e6 को बेचता है। अनुमान है कि इंडियन बाजार में Seagull E और BYD Seal को पेश करेगी।

Advertisement

BYD Seagull, BYD Cars, ev cars, cars under 10 lakhs,
Advertisement

फाइल फोटो

कार की लंबाई 3780 mm और चौडाई 1715 mm

यह 4 सीटर आरामदायक फैमिली कार है। कार की लंबाई 3780 mm और चौडाई 1715 mm है। BYD Seagull बेहद स्लीक और स्टाइलिश मिनी इलेक्ट्रिक कार है। इसमें डायनेमिक्स लाइव और शॉर्प एंगल मिलते हैं। कार में 2500 mm. का व्हीलबेस दिया गया है, जो इसे तीव्र मोड़ पर चलते हुए नियंत्रित रखते हैं। कार की लंबाई 3780 mm और चौडाई 1715 mm है। कार की ऊंचाई 1540 mm की है। कार में क्रूज कंट्रोल, रियर पार्किंग सेंसर जैसे ऑप्शन मिल सकते हैं। कार में 55 kW और 70 kW बैटरी पैक में मिलता है।

Tata Tiago EV

डुअल फ्रंट एयरबैग और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम

सेफ्टी के लिए इसमें डुअल फ्रंट एयरबैग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), EBD के साथ ABS और एक रियर-व्यू कैमरा मिलता है। टाटा टियागो ईवी में 19.2 KWh की बैटरी है। यह एक बार फुल चार्ज होने पर 250 km तक चलती है। यह 60. (Xanax) 34 से 73.75 Bhp की पावर देती है। यह कार डीसी फास्ट चार्जर से यह 57 मिनट में फुल चार्ज हो जाती है। इसमें चार ट्रिम मिलते हैं और यह हैचबैक कार है। इसमें कई अट्रैक्टिव कलर ऑफर किए जाते हैं।

Tata Tiago EV price, Tata Tiago EV mileage

फाइल फोटो

सात इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम

इसमें एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले के साथ सात इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, चार ट्वीटर के साथ चार स्पीकर वाला हरमन साउंड सिस्टम और ऑटो एसी फीचर दिया गया है। कार में 240 लीटर का बूट स्पेस है। इसमें ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन दिया गया है। यह बाजार में 8.69 लाख से 11.99 लाख रुपये एक्स शोरूम कीमत में मिलती है। कार 15A socket charger से करीब छह घंटे में फुल चार्ज होती है। सेफ्टी के लिए इसमें डुअल फ्रंट एयरबैग, रेन-सेंसिंग वाइपर्स, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स और क्रूज़ कंट्रोल भी है।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो