whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

नई कारों पर 9 लाख डिस्काउंट! स्टॉक क्लियर करने के लिए क्या है कंपनियों की चालाकी ?

Car Discount: हर साल दिसम्बर महीने में कार कंपनियां अपने पुराने स्टॉक को क्लियर करने के लिए कार कंपनियां काफी बड़ा डिस्काउंट ऑफर करती हैं। अगर फायदा देखना है तो इस महीने नई कार की खरीद पर लाखों रुपये तक बचाए जा सकते हैं।
09:39 AM Dec 09, 2024 IST | Bani Kalra
नई कारों पर 9 लाख डिस्काउंट  स्टॉक क्लियर करने के लिए क्या है कंपनियों की चालाकी

Biggest car discount: मांग में मंदी और मौजूदा इन्वेंट्री पर भारी छूट के बावजूद, भारत में कार कंपनियां नए साल में कीमतों में बढ़ोतरी पर विचार कर रही हैं। कार डीलर्स के पास पुराना स्टॉक अभी तक पड़ा है जिसे क्लियर करने के लिए जूझ रहे हैं। ऐसे में नए साल में गाड़ियों में दाम बढ़ाने की घोषणा  साल के अंत से पहले बिना बिके वाहनों को खाली करने की एक रणनीति है। लेकिन क्या साच में ऐसा करने से गाड़ियों की बिक्री को टॉप गियर लगेगा ? आइये जानते हैं...

Advertisement

दिसंबर में नई कार खरीदना फायदे का सौदा!

हर साल दिसम्बर महीने में कार कंपनियां अपने पुराने स्टॉक को क्लियर करने के लिए कार कंपनियां काफी बड़ा डिस्काउंट ऑफर करती हैं। अगर फायदा देखना है तो इस महीने नई कार की खरीद पर लाखों रुपये तक बचाए जा सकते हैं। इतना ही नहीं कार डीलर्स अपने स्तर पर की एनी लाभ भी देते हैं, जैसे फ्री एक्सेसरीजलोन पर कम रेट ऑफ़ इंटरेस्ट और फ्री सर्विस समेत कई अन्य लाभ मिलते हैं।

Advertisement

9 लाख रुपये तक का डिस्काउंट

इस महीने मारुति सुजुकी से लेकर मर्सिडीज बेंज जैसी कार कंपनियां अपने ग्राहकों को अपनी कारों पर 8000 रुपये से लेकर 9 लाख रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर कर रही है। यह डिस्काउंट हर शहर में अलग हो सकता है। डिस्काउंट का सीधा मकसद पुराने स्टॉक को क्लियर करने से लेकर बिक्री को बूस्ट करना है।

Advertisement

यह भी पढ़ें: आपकी गाड़ी पर प्रदूषण का नहीं होगा असर! 99 रुपये से शुरू होने वाली ये किट करेगी मदद

नए साल में कार खरीदना होगा महंगा

बिक्री को बढ़ाने के लिए कार कपनियां ने अभी घोषण कर दी है कि नए साल में कार खरीदना महंगा होगा। हुंडई  से लेकर महिंद्रा ने अभी से अपनी कारों की कीमतों में बढ़ोतरी का ऐलान कर दिया है।कंपनी हुंडई मोटर इंडिया (Hyundai) की नई कार खरीदना अब महंगा पड़ने वाला है। हुंडई ने ऐलान किया है कि 1 जनवरी 2025 से उसकी सभी गाड़ियां 25,000 रुपये तक महंगी हो जाएंगी इनपुट कॉस्ट, एक्सचेंज रेट का असर और लॉजिस्टिक्स कॉस्ट में बढ़ोतरी है के कारण ही कंपनी को कीमतें बढ़ानी पड़ी हैं।

मारुति सुजुकी न की घोषणा

वहीं मारुति सुजुकी ने भी ऐलान कर दिया है कि नए साल में कार खरीदना महंगा हो जाएगा। मारुति ने कारों की कीमत में 4% तक का इजाफा किया है जो अलग-अलग मॉडलों पर निर्भर करेगा। लेकिन ये इजाफा कारों के एक्स शोरूम कीमत पर लागू होगा। हालांकि अभी इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है कि किन कारों पर कितना इजाफा होगा करने का ऐलान कर दिया है। नई कीमतें 1 जनवरी 2025 से लागू हो जाएंगी।कंपनी ने दाम बढ़ाने के पीछे बढ़ते इनपुट कॉस्ट और बढ़े हुए लॉजिस्टिक्स खर्च को वजह बताया है।

Thar से लेकर Scorpio को खरीदना होगा महंगा

मारुति और हुंडई के बाद महिंद्रा ने भी घोषणा कर दी है कि 1 जनवरी से कारें 3% तक महंगी हो जाएंगी।  कंपनी ने दाम बढ़ाने के पीछे बढ़ते इनपुट कॉस्ट और बढ़े हुए लॉजिस्टिक्स खर्च को वजह बताया है। महिंद्रा इस समय XUV 3XO, Bolero, Thar, Thar Roxx, Scorpio Classic, XUV 700, Marazoo और XUV 400 जैसी गाड़ियां बेचती है।

यह भी पढ़ें: Swift और WagonR की जगह ताबड़तोड़ बिकी ये कार, 31km की देती है माइलेज

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो